पिछले साल दुबई में हुए IPL को जीतने वाली चेन्नई सुपर किंग्स की हालत इस सीजन कुछ ठीक नहीं है। एक भी मैच अब अगर इधर उधर होता है तो टीम सीधे प्लेऑफ से बाहर हो जाएगी। चेन्नई को इस सीजन शुरूआती मैचों में लगातार हार झेलनी पड़ी थी। जिसकी वजह इस बार के मेगा ऑक्शन में टीमों में बड़े बदलाव हो सकते हैं मगर इस बार CSK की कप्तानी में भी बदलाव था। IPL इतिहास में पहली बार CSK की कमान धोनी की जगह रविंद्र जडेजा संभाल रहे थे लेकिन जडेजा बतौर कप्तान और साथ ही साथ खिलाडी के तौर पर भी इस सीजन बुरी तरह से फ्लॉप रहे।

जडेजा के फ्लॉप होने के बाद टीम की कमान एक बार फिर MS धोनी के हाथों पर सौंपी गयी और आप इसे धोनी का भाग्य समझे या फैंस की खुशकिस्मती की धोनी के कमान सँभालते ही टीम एक बार फिर जीत की पटरी पर लौट गई है। लेकिन जडेजा के साथ जो हो रहा है अभी हम उस पर बात करेंगे। जडेजा की टीम से कप्तानी लेने के कुछ दिन बाद खबर आई चेन्नई सुपर किंग्स के सोशल मीडिया हैंडल ने रविंद्र जडेजा को अनफॉलो कर दिया है।
.jpg)
ये खबर सुन CSK समेत तमाम IPL फैंस बैचेन हो उठे लेकिन उसके बाद एक और खबर आई की जडेजा इस सीजन IPL से ही बाहर हो चुके हैं हालाँकि वजह बताई गई की उन्हें पसलियों में चोट लगी है। मगर फैंस को घटना क्रम देख कर कुछ और ही याद आ रहा है। ऐसा ही कुछ पिछले सीजन SRH ने डेविड वार्नर के साथ किया था। हालाँकि अब इस पुरे मामले पर CSK के CEO काशी विश्वनाथ का बयान आया है और उन्होंने जडेजा को लेकर किसी भी तरह के विवाद से इनकार किया है लेकिन विश्वनाथ के इस बयान में कितना दम है ये तो आने वाला समय ही बताएगा।