जब से एशिया कप 2023 का ऐलान हुआ है कि इस बार यह टूर्नामेंट पाकिस्तान में खेला जाएगा, तब से भारत और पाकिस्तान दोनों देशो के बीच टसल चल रही है। बीसीसीआई ने अपनी तरफ से साफ़ कर दिया है कि भारत पाकिस्तान की मेजबानी में एशिया कप नहीं खेला। जबकि पाकिस्तान भी इसी बात पर अड़ा हुआ है की एशिया कप पाकिस्तान में ही होगा। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक़ लगभग तय है की एशिया कप 2023 का आयोजन पाकिस्तान की मेजबानी में ही होगा।

जैसा की आप सबको पता है भारत और पाकिस्तान के आपस में राजनीतिक मतभेद है और 2008 में मुंबई हमले के बाद इनके रिश्ते में और भी दूरियां बन गई है। भारतीय क्रिकेट ने आखिरी बार 2008 में पाकिस्तान का दौरा किया था। जबकि पाकिस्तान ने भारत का आखिरी बार दौरा 2012 में किया था। बीसीसीआई सचिव जय शाह ने भी साफ कर दिया है कि भारतीय टीम पाकिस्तान नहीं जाएगी और उनके मैच किसी न्यूट्रल वैन्यू पर खेले जाने चाहिए। वहीँ पाकिस्तान के पूर्व खिलाड़ी भी इस मुद्दे पर काफी कुछ बोल चुके हैं और कुछ अभी बोल रहे है। जैसे जावेद मियांदाद जो अपनी बात पर ही नहीं टिकते है।

पहले उन्होंने ने कहा था, “अगर भारत पाकिस्तान नहीं आना चाहता है तो ना आए, भाड़ में जा सकता है। उसके ना आने से पाकिस्तान मर थोड़ी जाएगा। इस बयान के लिए काफी उनकी आलोचना भी हुई थी। हालाँकि यह मुद्दा पूरी तरह शांत भी नहीं हुआ था की अब जावेद ने एक और बड़ा बयान दे दिया है। जावेद मियांदाद से एक पॉडकास्ट पर बातचीत के दौरान जब पूछा गया कि सुरक्षा कारणों की वजह से भारत का पाकिस्तान दौरा न करना, इसपर आप क्या कहेंगे? इसका जवाब देते हुए जावेद ने कहा,”भारत को पाकिस्तान का दौरा करना चाहिए, हम पड़ोसी देश है, मैं तो कह रहा हूँ हमे बुलाइए, हमे वहां कोई सुरक्षा का डर नहीं है। भूल जाओ सिक्योरिटी, हम मानते हैं कि अगर मौत आनी है तो आनी है. जिंदगी और मौत तो अल्लाह के हाथ में हैं.”

जावेद मियांदाद ने आगे कहा कि, “अगर वो हमें आज बुलाएंगे तो हम जाएंगे, लेकिन फिर उन्हें भी वापस आना पड़ेगा. आखिरी बार हम वहां गए थे, लेकिन वो तब से कभी यहां नहीं आए. अब उनकी बारी है.” अब इन जावेद मियाँ को कौन बताए की भारत में थोड़ी डर लगता है, डर तो पाकिस्तान में लगता है जहाँ उनके खुद के खिलाड़ी महफूज़ नहीं है।