राजस्थान रॉयल्स के विस्फोटक सलामी बल्लेबाज ‘जोस द बॉस’ यानी जोस बटलर ने कल आईपीएल में एक खास उपलब्धि हासिल की। बटलर ने कल चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ अर्धशतकीय पारी खेल आईपीएल में तीन हजार रन पूरे किए। वहीँ राजस्थान रॉयल्स ने यह मैच भी आखिरी गेंद पर जाकर तीन रन से जीता और पॉइंट्स टेबल पर 6 अंक के साथ टॉप पर पहुंच गई है।

सबसे तेज़ तीन हजार रन पूरे करने वाले खिलाड़ी-
जोस बटलर ने बुधवार को सीएसके के खिलाफ पहले बल्लेबाजी करते हुए 36 गेंदों पर तीन छक्के और एक चौके की मदद से शानदार 52 रन की पारी खेली। इसी के साथ वो आईपीएल में तीन हजार रन पूरे करने वाले 21वें बल्लेबाज बने। बटलर ने इस आंकड़े तक पहुंचे के लिए केवल 85 इनिंग्स ली है। बटलर क्रिस गेल और केएल राहुल के बाद तीसरे सबसे तेज तीन हजार रन बनाने वाले खिलाड़ी है। क्रिस गेल ने यह आंकड़ा केवल 75 इनिंग्स में छुआ था जबकि केएल राहुल ने 80 पारियों में तीन हजार रन पूरे किए थे। बटलर ने इस मामले में डेविड वार्नर और फाफ डू प्लेसिस को पीछे छोड़ दिया है। वॉर्नर और प्लेसिस ने तीन हजार रन 94 पारियों में पूरे किए थे।

राजस्थान रॉयल्स के लिए सबसे ज्यादा रन –
वहीं बटलर राजस्थान रॉयल्स के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में तीसरे नंबर पर पहुंच गए हैं। उन्होंने ने शेन वॉटसन को पीछे छोड़ते हुए राजस्थान रॉयल्स के लिए 62 मैचों में 2,508 रन बना लिए है। वॉटसन ने 84 मैचों में रॉयल्स के लिए 2,474 रन बनाए है। जबकि रॉयल्स के लिए सबसे ज्यादा रन कप्तान संजू सैमसन ने बनाए, उनके नाम 120 मैचों में 3,138 रन है। वहीं दूसरे नंबर पर अजिंक्य रहाणे है जिनके नाम 106 मैच में 3,098 रन दर्ज है। इसके अलावा जोस बटलर इस साल भी आईपीएल में बेहतरीन फॉर्म में है और उन्होंने ने अब तक खेले चार मैच में से तीन में अर्धशतक लगाया है और 204 रन बनाकर ऑरेंज कैप की रेस में तीसरे नंबर है।