भारत के स्टार ओपनर बल्लेबाज और एशिया कप में उपकप्तानी करने वाले खिलाड़ी के एल राहुल और एक्ट्रेस अथिया शेट्टी पिछले कई महीनों से एक दूसरे को डेट कर रहे है. कई दिनों से कयास भी लगाए जा रहे थे कि दोनो शादी भी जल्द ही करेंगे. हालांकि कुछ दिनों पहले ही दोनों के बीच शादी की अफवाह फैली थी, जिसे एक्ट्रेस अथिया शेट्टी ने खारिज कर दिया था. पर अब साफ हो गया कि ये क्रिकेटर और एक्टर की जोड़ी की शादी होगी, और इस बात की पुष्टि किसी अन्य ने नहीं बल्कि खुद अथिया शेट्टी के पिता और बॉलीवुड के जाने-माने एक्टर सुनील शेट्टी ने की है.

उन्होंने साफ शब्दों में कहा कि जैसे ही बच्चे ये डिसाइड कर लेते है, वैसे ही दोनों की शादी हो जाएगी. फिलहाल राहुल के कई सारे मैच हैं. उन्हें फिलहाल एशिया कप, वर्ल्ड कप, ऑस्ट्रेलिया दौरे पर और साउथ अफ्रीका दौरे पर भी जाना है. जब भी दोनों अपने काम से फ्री होंगे तब शादी हो जाएगी. एक दिन में तो दोनो की शादी होगी नहीं.

अब कयास लगाए जा रहे है कि 2022 में तो नहीं पर आगामी साल के शुरुआत में ही दोनों एक बंधन में बंध जाएंगे. वहीं आपको बता दें कि दोनों के रिलेशनशिप की खबरें पहली बार तब सामने आई जब स्टार खिलाड़ी केएल राहुल ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर गर्लफ्रेंड अथिया शेट्टी को बर्थडे विश किया था. वहीं दोनों ने पहली बार रेड कारपेट पर तब देखे थे जब अथिया शेट्टी के भाई अहान शेट्टी ने अपनी डेब्यू फिल्म तड़प की थी.

दोनों कई बार वेकेशन भी मनाने जाते है और सोशल मीडिया पर पोस्ट डालते रहते हैं. सुनील शेट्टी ने ये तो साफ कर दिया है कि दोनो की शादी होगी, पर कब होगी, यह फाइनल नहीं हुआ है और अब दोनों ही स्टार्स के फैंस इस शादी की बेसर्बी से इंतजार करेंगे.