कल का मुकाबला एक इस आईपीएल का सबसे बेहतरीन मुकाबलों में से एक था। रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने कल जिस तरह से मुकाबले को जीता, वो किसी ने नहीं सोचा था। मुकाबला लो-स्कोरिंग था, पहले बैंगलोर ने बल्लेबाजी की जिसमें की टीम 20 ओवर में 9 विकेट खोकर सिर्फ 126 रन ही बना पाई। हालांकि 127 रन का लक्ष्य भी लखनऊ सुपरजाएंट्स के सामने पहाड़ जैसा साबित हुआ, जब टीम मात्र 108 रन पर ऑल-आउट हो गई और मुकाबले को 18 रन से हार गई।

कल के मुकाबले में खेल के अलावा काफी घमासान भी हुआ। दूसरी इनिंग के 17वें ओवर में बल्लेबाजी कर रहे लखनऊ के नवीन-उल-हक और विराट कोहली के बीच बहस हो गई, जिसमें वीडियो देखकर ऐसा लगा कि विराट नवीन को उनकी औकात दिखा रहे हैं। विराट ने अपने जूते से मिट्टी निकाली और नवीन को दिखाते हुए कुछ कहा। उसके बाद दूसरी छोड़ पर बल्लेबाजी कर रहे अमित मिश्रा ने दोनों को अलग किया। इसके बाद विराट कोहली अमित मिश्रा से भी आकर भिड़ गए, जिसके अंपायर ने आकर सुलझाया।

वहीं मुकाबला जब खत्म हुआ तब विराट कोहली और लखनऊ के मेंटर गौतम गंभीर आमने-सामने हो गए। दोनों के बीच काफी ज्यादा बहस हुई, जहां पूरी टीम इकट्ठा हो गई। वहीं लखनऊ के ओपनर कायल मायर्स भी जब कोहली से बात करने गए, तब गंभीर ने मायर्स का हाथ खींचकर विराट से अलग कर दिया। वहीं इन सबके बीच हमने लखनऊ के परमानेंट कप्तान केएल राहुल को पिसचे हुए देखा, वो हर जगह इस मसले को सुलझाने में लगे थे या फिर खिलाड़ियों को शांत करना चाह रहे थे। राहुल ने पहले गंभीर को इन सबसे दूर करने का प्रयास किया, उसके बाद विराट कोहली से भी अकेले में बात की और उन्हें शांत किया, उसके बाद नवीन-उल-हक को पास बुलाकर मामले को खत्म करना चाहा, मगर ऐसा हुआ नहीं।

वहीं पॉइंट्स टेबल की बात करें तो लखनऊ हार के बावजूद तीसरे स्थान पर बना हुआ है, मगर बैंगलोर को काफी फायदा हुआ है वो इस जीत के साथ छठे से पांचवें स्थान पर पहुंच गया हैं। वहीं इस मुकाबले में बैंगलोर के कप्तान फॉफ डु प्लेसिस को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया। वहीं लखनऊ का अगला मुकाबला चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ होना हैं। वहीं बैंगलोर अपना अलगा मुकाबला दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ खेलेगा।