इस साल अक्टूबर-नवंबर के महीने में शुरू हो रहे आईसीसी टी20 विश्व कप का आयोजन ओमान और संयुक्त अरब अमीरात में होगा। इस टूर्नामेंट के लिए लगभग सभी देशों ने अपनी टीम कि घोषणा कर दी है। ऐसे में पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने टीम के बल्लेबाजी कोच के लिए जहां पूर्व ऑस्ट्रेलियाई सलामी बल्लेबाज मैथ्यू हेडन को नियुक्त किया है। तो वहीं उन्होंने गेंदबाजी कोच के रूप में दक्षिण अफ्रीका के पूर्व बॉलर वर्नोन फिलेंडर का चयन किया है।

इस दौरान खास बात आज यानी सोमवार को पीसीबी के नए चेयरमैन रमीज राजा ने इस खबर की पुष्टि की है। राजा ने कहा, हेडन ऑस्ट्रेलियन हैं और उनके पास विश्व कप जीतने का अनुभव है। इसके अलावा वह खुद एक महान खिलाड़ी हैं। एक ऑस्ट्रेलियाई का ड्रेसिंग रूम में होना लाभकारी हो सकता है। पाकिस्तान ने भी विश्व कप जीता है। इन्हें बस अपने प्रदर्शन में 10 फीसदी अतिरिक्त सुधार करने की जरूरत है। फिलेंडर को भी मैं जानता हूं और वह गेंदबाजी समझते हैं तथा उनका ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अच्छा रिकॉर्ड रहा है।

मिस्बाह उल हक के मुख्य कोच और वकार युनिस के गेंदबाजी कोच के पदों से इस्तीफा देने के बाद हेडन और फिलेंडर की नियुक्ति हुई है। हेडन और फिलेंडर के पास हालांकि, कोचिंग का ज्यादा अनुभव नहीं है। फिलेंडर ने 2020 में जबकि हेडन ने 2009 में क्रिकेट से संन्यास लिया था।

पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर रमीज राजा सर्वसम्मति से पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के तीन साल के लिए चेयरमैन चुने गए हैं, उन्हें अगले तीन सालों के लिए बोर्ड का नया चेयरमैन नियुक्त किया गया है। वहीं इससे पहले साल 2003 से 2004 तक उन्होंने बोर्ड के मुख्य कार्यकारी का पदभार संभाला था। राजा ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 255 मैचों में खेलते हुए टेस्ट और एकदिवसीय मैचों में पाकिस्तान की कप्तानी की और 1984 से 1997 तक कुल मिलाकर 8,674 रन बनाए। राजा इससे पहले, 2003 से 2004 तक पीसीबी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी भी रहे थे।