माइकल वॉन ने पिच पर पेड़-पौधे लगाकर लिए मजे, तस्वीर शेयर कर बोले ऐसे में भारत को हो सकती है मुश्किल - Latest News In Hindi, Breaking News In Hindi, ताजा ख़बरें, Daily News In Hindi

माइकल वॉन ने पिच पर पेड़-पौधे लगाकर लिए मजे, तस्वीर शेयर कर बोले ऐसे में भारत को हो सकती है मुश्किल

भारत और इंग्‍लैंड के बीच चार अगस्‍त से शुरू हो रही पांच मैचों की टेस्‍ट सीरीज को लेकर दोनों ही देशों के फैन्‍स काफी ज्यादा खुश हैं।

भारत और इंग्‍लैंड के बीच चार अगस्‍त से शुरू हो रही पांच मैचों की टेस्‍ट सीरीज को लेकर दोनों ही देशों के फैन्‍स काफी ज्यादा खुश हैं। वैसे इस दौरान ऐसा प्रतीत होता है फैंस से भी ज्यादा किसी को इस मैच का इंतजार है तो वो इंग्‍लैंड के पूर्व कप्‍तान माइकल वॉन है। जी हां वॉन ने पहले मैच की पिच देखकर अपनी उत्सुकता सोशल मीडिया के माध्यम से जाहिर की।
1627910157 24
दरअसल इस सीरीज का पहला मुकाबला नॉटिंघम के ट्रेंट ब्रिज मैदान पर खेला जाएगा और इस मैच के लिए हरी घास वाली पिच बनाई गई है। ये बात साफ है कि इस पिच पर जेम्‍स एंडरसन और स्‍टुअर्ट ब्रॉड जैसे गेंदबाज भारत के खिलाफ बेहद घातक साबित होने वाले हैं। 
1627910232 25
इस बीच माइकल वॉन ने अपने ट्वीट में ट्रेंट ब्रिज की पिच पर पेड़ पौथे और हरी घास लगाकर फोटो साझा की। इस खास फोटो के साथ माइकल वॉन ने इसके कैप्‍शन में लिखा, बुधवार से शुरू होने वाली टेस्‍ट सीरीज का मुझे बेसब्री से इंतजार है। यह एक बेहद शानदार सीरीज होने वाली है।

याद हो, इंग्लिश टीम को इसी साल की शुरुआत में भारत दौरे पर टेस्‍ट सीरीज में 1-3 से हार झेलनी पड़ी थी।जाहिर है अब भारत के इंग्‍लैंड दौरे के समय मेजबान देश उस हर का बदला जरूर लेना चा‍हेगा। भारत की टर्निंग पिचों पर भारतीय स्पिनर्स ने खूब कोहराम मचाया था। यही नहीं इंग्लैंड के बल्‍लेबाज पहला मैच जीतने के बाद वापसी को तरस्‍ते रहे थे।
1627910371 26
वहीं, अब हरी घास वाली तेज पिचों पर इंग्‍लैंड अपने अंदाज में बदला लेने को तैयार है। खैर, विराट सेना को इंग्‍लैंड से ज्यादा परेशान होने की जरूरत नहीं  क्‍योंकि भारत के पास बेहतरीन तेज गेंदबजों की कमी नहीं है। 
 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

three × two =

पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।