2022 टी20 वर्ल्ड कप की शुरुआत हो चुकी है और आज भारत का पहला प्रैक्टिस मैच ब्रिसबेन में ऑस्ट्रेलिया के साथ खेला गया। जहां भारतीय टीम ने रोमांचक मुकाबले में 6 रन जीत हासिल की। इस जीत के हीरो रहे मोहम्मद शमी जिन्होंने आखिरी ओवर में 3 विकेट लिए और केवल चार रन दिए। शमी के अलावा 19वे ओवर में हर्षल पटेल ने भी शानदार गेंदबाज़ी करते हुए केवल पांच रन दिए और सेट बल्लेबाज़ एरोन फिंच को बोल्ड किया।

टॉस जीतकर ऑस्ट्रेलिया ने पहले गेंदबाज़ी का फैसला किया। पहले बैटिंग करते हुए भारतीय टीम ने तूफानी शुरुआत की। केएल राहुल और सूर्यकुमार के अर्धशतक की मदद से भारत ने ऑस्ट्रेलिया के सामने 187 रन का टारगेट दिया। राहुल ने पावर प्ले का इस्तेमाल करते हुए 33 गेंदों पर 3 छक्के और 6 चौके की मदद से 57 रन बनाए। वहीँ मिडिल आर्डर में बैटिंग करते हुए सूर्यकुमार यादव ने के बार फिर बढ़िया बैटिंग करते हुए 33 गेंदों पर 50 रन बनाए। ऑस्ट्रेलिया की तरफ से केन रिचर्डसन ने सबसे ज्यादा चार विकेट लिए। इसके बाद चेस करते हुए ऑस्ट्रेलिया की टीम ने अच्छी शुरुआत की और मैच में 18वां ओवर तक ऐसा लग रहा था की ऑस्ट्रेलिया यह मैच जीत जाएगी। लेकिन 19वां ओवर करने आए हर्षल पटेल ने सेट बल्लेबाज़ एरोन फिंच को अपनी स्लोवेर बॉल पर बोल्ड किया जिसके बाद गेम बिलकुल चेंज हो गया। इसकी अगली ही गेंद पर टिम डेविड भी रन आउट हो गए। 19वे ओवर में हर्षल ने सिर्फ पांच रन दिए।

इसके बाद आखिरी ओवर में 11 रन चाहिए थे और कप्तान रोहित शर्मा ने गेंद मोहम्मद शमी को थमाई, जिन्होंने इसे पहले इस मैच में एक भी ओवर नहीं डाला था और क्रीज़ पर जोश्न इंग्लिश और पैट कमिंस थे। शमी के पहले दो गेंदों पर चार रन आए। लेकिन इसके बाद तीसरी गेंद पर शमी ने कमिंस को फुल लेंथ गेंद डाली जिस पर कमिंस ने सामने की तरफ शॉट मारा और बाउंड्री पर फील्डिंग कर रहे विराट कोहली ने एक हाथ से षंड कैच लेते हुए उन्हें पवेलियन भेजा। इसके बाद ओवर की चौथी गेंद पर एश्टन अगार रन आउट हुए और फिर अगली दो गेंदे शमी ने बिल्कुल सटीक यॉर्कर स्टंप्स पर डाली और पांचवी गेंद पर जोश इंगलिस को बोल्ड किया और फिर आखिरी गेंद पर केन रिचर्डसन को। और इस तरह शमी ने भारत को 6 रन से यह मैच जीताया। जिसके बाद शमी की सोशल मीडिया खूब तारीफ़ हो रही है।