बुधवार को मुंबई इंडियंस के खिलाड़ी कुमार कार्तिकेय 9 साल से ज्यादा समय बाद अपने परिवार से मिले। इसकी जानकारी खुद कार्तिकेय ने सोशल पर पोस्ट डाल कर दी। कार्तिकेय ने बताया की वो अपनी फीलिंग्स को बता नहीं पा रह है।

24 साल के कार्तिकेय ने आईपीएल के दौरान बताया था की वो अपने परिवार से 9 साल से नहीं मिले है। कारण था उनका क्रिकेट खेलना। वो क्रिकेट खेलने के लिए 9 साल पहले दिल्ली आगये थे इसके बाद से वो घर नहीं गए। उनका कहना था की जब तक वो क्रिकेट में कुछ बड़ा हासिल नहीं कर लेते तब तक वो घर नही जाएंगे। कार्तिकेय को इस साल मुंबई इंडियंस ने अपनी टीम में शामिल किया था। कार्तिकेय ने आईपीएल में राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ अपना डेब्यू किया था। इस साल 4 मैच में कार्तिकेय ने 5 विकेट लिए थे। आईपीएल के बाद एक इंटरव्यू में कार्तिकेय ने कहा था ‘मैं 9 साल से घर नहीं गया हूं। मैंने घर लौटने का फैसला तभी करूँगा जब मैं जीवन में कुछ हासिल कर लूंगा। मेरी माँ और पिताजी ने मुझे बार-बार फोन किया, लेकिन मैं प्रतिबद्ध था। अब, आखिरकार, मैं आईपीएल के बाद घर लौटूंगा। इस तरह जब कार्तिकेय कल घर लौटे तो अपनी माँ संग एक तस्वीर उन्होंने ट्विटर पर पोस्ट की और लिखा ‘अपने परिवार और मम्मा से मिला 9 साल 3 महीने बाद। अपनी भावनाओं को व्यक्त करने में असमर्थ हूँ।

आपको बता दे की कार्तिके डोमेस्टिक क्रिकेट में मध्य प्रदेश के लिए खेलते है। जहाँ उन्होंने अभी तक 12 फर्स्ट क्लास मैच खेला और 21.9 की औसत से 55 विकेट हासिल किये है। कार्तिकेय इस साल की रणजी ट्रॉफी विजेता टीम के हिस्सा भी थी और उन्होंने पुरे मैच में 5 विकेट लिए थे। जिसमे पहली पारी में एक विकेट और दूसरी पारी में 4 विकेट लिए।