मुंबई टेस्ट IND Vs NZ - एजाज पटेल ने 10 विकेट लेकर रचा इतिहास, भारत के पहली पारी में 325 रन - Latest News In Hindi, Breaking News In Hindi, ताजा ख़बरें, Daily News In Hindi

मुंबई टेस्ट IND vs NZ – एजाज पटेल ने 10 विकेट लेकर रचा इतिहास, भारत के पहली पारी में 325 रन

न्यूजीलैंड के बायें हाथ के स्पिनर एजाज पटेल टेस्ट क्रिकेट में एक पारी के सभी दस विकेट लेकर इतिहास रच दिया है । भारतीय मूल के एजाज टेस्ट क्रिकेट की एक पारी में सभी 10 विकेट लेने वाले दुनिया के तीसरे गेंदबाज और अपने देश के पहले गेंदबाज बन गए हैं।

न्यूजीलैंड के बायें हाथ के स्पिनर एजाज पटेल टेस्ट क्रिकेट में एक पारी के सभी दस विकेट लेकर इतिहास रच दिया है । भारतीय मूल के एजाज टेस्ट क्रिकेट की एक पारी में सभी 10 विकेट लेने वाले दुनिया के तीसरे गेंदबाज और अपने देश के पहले गेंदबाज बन गए हैं। एजाज से पहले इंग्लैंड के जिम लेकर और भारत के अनिल कुंबले यह कारनामा कर चुके हैं। अपने कल के स्कोर चार विकेट पर 221 रन से आगे खेलते हुए भारत ने सुबह के सत्र में 64 रन जोड़े और दो विकेट गंवाये । लंच के बाद 40 रन और जोड़कर भारत ने चार विकेट गंवा दिये । 
109.5 ओवर में 325 रन पर सिमटी टीम इंडिया, मयंक ने बनाये 150 
सुबह रिधिमान साहा (27) और रविचंद्रन अश्विन (0) के विकेट लगातार गेंदों पर गंवाने के बाद भारत को मयंक अग्रवाल (150) और अक्षर पटेल (52) ने 300 रन के पार पहुंचाया । भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेला जा रहा सीरीज का दूसरे टेस्ट के दूसरे दिन पहली इनिंग में न्यूजीलैंड के स्पीनर गेंदबाज एजाज पटेल ने दस विकेट लेकर भारतीय टीम को 325 रनों पर समेट दिया। भारतीय टीम ने 109.5 ओवर में दस विकेट खोकर 325 रन बनाए। 
मयंक अग्रवाल ने अपनी शानदार पारी में लगाए 4 छक्के और 17 चौके
सलामी बल्लेबाज मयंक अग्रवाल ने शानदार पारी खेलते हुए शतक जड़ा। उन्होंने 311 गेंदों का सामना कर 4 छक्के और 17 चौकों की मदद से 150 रन बनाए। वहीं, अक्षर पटेल ने 52 रन की पारी खेलते हुए अर्धशतक लगाया। न्यूजीलैंड के स्पीनर गेंदबाज एजाज पटेल ने अकेले दम पर 47.5 ओवर में 119 रन देकर भारतीय टीम के 10 बल्लेबाजों को वापस पवेलियन भेज दिया। जिसमें शुभमन गिल 44 रन बनाकर एजाज पटेल की गेंद में रॉस टेलर को कैच थमा बैठे, चतेश्वर पुजारा 0 रन बनाकर आउट हुए। 
एजाज पटेल ने चटकाए भारतीय टीम के सभी 10 विकेट 
विराट कोहली और रिद्धिमान साहा भी एजाज पटेल की गेंद में एलबीडब्लयू आउट हो गए, श्रेयस अय्यर को पटेल ने कैच आउट कराया और आर अश्विन को बोल्ड कर दिया। वहीं, मयंक अग्रवाल को 150 पर, अक्षर पटेल 52, जयंत यादव 12 और मोहम्मद सिराज को 4 रन पर आउट करके वापस पवेलियन भेज दिया। जिसमें पटेल ने तीन बल्लेबाजों को एलबीडब्लयू, दो को क्लीन बोल्ड और पांच बल्लेबाजों को कैच आउट कराया। 
स्कोर : 
भारत 325/10 (मयंक अग्रवाल 150, अक्षर पटेल साहा 52, शुभनम गिल 44 , एजाज पटेल 10/47.5)। 
प्लेइंग इलेवन की टीम : 
भारत: शुभमन गिल, मयंक अग्रवाल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली (कप्तान), श्रेयस अय्यर, रिद्धिमान साहा (विकेटकीपर), आर अश्विन, जयंत यादव, अक्षर पटेल, उमेश यादव, मोहम्मद सिराज। 
न्यूजीलैंड: विल यंग, टॉम लैथम (कप्तान), डेरिल मिशेल, रॉस टेलर, हेनरी निकोल्स, टॉम ब्लंडेल (विकेटकीपर), रचिन रवींद्र, काइल जैमीसन, टिम साउथी, विल सोमरविले, एजाज पटेल। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

7 + 4 =

पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।