मुश्ताक अली में रहा कई खिलाड़ियों का बोलबाला, वहीं क्रुणाल का बल्ला रहा खामोश - Latest News In Hindi, Breaking News In Hindi, ताजा ख़बरें, Daily News In Hindi

मुश्ताक अली में रहा कई खिलाड़ियों का बोलबाला, वहीं क्रुणाल का बल्ला रहा खामोश

इसके बाद मुंबई ने मिजोरम की टीम को नौ विकेट से पटकनी दे दी. पहले बल्लेबाजी करने उतरी मिजोरम की टीम अफने 8 विकेट खोकर 20 ओवर में सिर्फ 98 रन ही हना सकी, जिसे मुंबई की टीम ने सिर्फ 10.3 ओवर में ही अपने एक विकेट खोकर 103 रन बना डाली.

सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी के नए सीजन की शुरुआत मंगलवार यानि कि 11 अक्तूबर को हो गई और पहले दिन ही कई स्टार खिलाड़ियों ने धमाकेदार प्रदर्शन किया. वहीं कुछ खिलाड़ियों ने निराश भी किया. इसके अलावा कुछ मैच बारिश के कारण रद्द भी करने पड़े. वहीं केरल, दिल्ली, मुंबई, ओडिशा, बड़ौदा, गोवा, मेघालय, उत्तराखांड, हरियाणा, उत्तर प्रदेश, विदर्भ, पंजाब, मध्य प्रदेश, कर्नाटक और छत्तीसगढ़ की टीम ने जीत से ट्रॉफी का आगाज किया हैं. 
1665569704 1
वहीं भारत के लिए खेल चुके बाएं हाथ के बल्लेबाज देवदत्त पडिक्कल, ऑलराउंडर वेंकटेश अय्यर और ओपनर बल्लेबाज पृथ्वी शॉ ने शानदार प्रदर्शन किया. पडिक्कल ने कर्नाटक की ओर से खेलते हुए तूफानी शतक लगाया और 62 गेंद में 124 रन कीतुफानी पारी खेली जिसमें उन्होंने 14 चौके और छह छक्के भी जड़े. पड्डीकल के अलावा अनुभवी बल्लेबाज मनीष पांडे ने भी 38 गेंद पर 50 रन की तेज पारी खेली. दोनों खिलाड़ियों के बदौलत कर्नाटक की टीम अफने 2 विकेट खोकर 20 ओवर में 215 रन बनाए. वहीं विपक्षी टीम महाराष्ट्र इस बड़े लक्ष्य के सामने फिकी नजर आई और 20 ओवर में मात्र 116 रन ही बना सकी और कर्नाटक ने अपने पहले मुकाबले को 99 रन से जीत लिया.
1665569939 2
इसके बाद जिस खिलाड़ी ने का दिन काफी शानदार रहा, वो हैं वेंकटेश अय्यर. हार्दिक पांड्या के फिट होने के बाद टीम इंडिया से बाहर हुए वेंकटेश ने अपनी टीम मध्य प्रदेश के लिए शानदार प्रदर्शन किया. उन्होंने पहले बल्लेबाजी में धमाकेदार अर्धशतक लगाते हुए 31 गेंद में नाबाद 62 रन की पारी खेली औऱ भी गेंदबाजी का जौहर दिखाते हुए अपने 4 ओवरों में महज 20 रन लूटाकर विपक्षी टीम के 6 खिलाड़ियों को पवेलियन भेजा.  पहले बल्लेबाजी करते हुए मध्य प्रदेश की टीम ने 20 ओवर में अपने पांच विकेट खोकर 173 रन बनाए. जिसके जवाब में राजस्थान की टीम 19.2 ओवर में मात्र 135 रन पर ढेर हो गई और मध्य प्रदेश ने 38 रनों से जीत हासिल कर ली.
1665569949 3
इसके बाद मुंबई ने मिजोरम की टीम को नौ विकेट से पटकनी दे दी. पहले बल्लेबाजी करने उतरी मिजोरम की टीम अफने 8 विकेट खोकर 20 ओवर में सिर्फ 98 रन ही हना सकी, जिसे मुंबई की टीम ने सिर्फ 10.3 ओवर में ही अपने एक विकेट खोकर 103 रन बना डाली. मुंबई के ओपनर बल्लेबाज पृथ्वी शॉ ने 34 गेंद पर ताबड़तोड़ 55 रन की नाबाद पारी खेली. वहीं उनका साथ अमन खान ने दिया, जिन्होंने 22 गेंद पर नाबाद 39 रन बनाए. कप्तान अजिंक्य रहाणे सिर्फ नौ रन बनाकर पवेलियन की ओर चलते बने. मुंबई के लिए धवल कुलकर्णी ने चार ओवर में 16 रन देकर दो विकेट लिए.
1665569957 4
एक अन्य मैच में बड़ौदा ने नगालैंड को सात विकेट से हरा दिया जिसमें क्रुणाल पांड्या ने चार ओवर में 11 रन दिए पर उन्हें कोई सफलता नहीं मिली. वहीं उनका बल्ला भी कल नहीं बोला और मात्र आठ गेंदों का सामना कर आठ रनही बनाए. कप्तान अंबाती रायुडू ने नाबाद 10 रन बनाए। वहीं, हरियामा ने सेना को रोमांचक मुकाबले में एक रन से हरा दिया. 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

1 × three =

पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।