भारतीय मुख्य टीम 22 तारीख को युएई पहुंच जाएगी, जहां एशिया कप खेला जाने वाला है. वहीं इस भारतीय टीम में विराट कोहली की वापसी हुई है. विराट कोहली लंबी छुट्टी के बाद भारतीय टीम में वापस लौटे है. पहले तो उन्हें चयनकर्ताओं ने ही आराम दिया, उसके बाद वो इंग्लैंड दौरे पर गए जहां उनका बल्ला फिर से नहीं बोला और उनपर सवाल खड़े होने शुरू हो गए. उन्हें टीम से निकाले जाने की बात होने लगीं, पर ऐसा नहीं हुआ. विराट ने इंग्लैंड दौरे के बाद खुद ही टीम से बाहर हो गए और छुट्टी पर चले गए.

छुट्टी के बाद एक बार फिर वो एशिया कप में खेलते नजर आएंगे. 28 अगस्त को पाकिस्तान के खिलाफ भारत का पहला मुकाबला खेला जाएगा, जिसमें विराट कोहली भी भारतीय टीम के हिस्सा होंगे, विराट का वो 100वां टी-20 मुकाबला होने वाला है. ऐसे में उनके फैंस क्यास लगा रहे है कि उन्हें विराट के इस स्पेशल मैच में कुछ स्पेशल देखने को मिलेगा.
वहीं ऐसी उम्मीद वर्तमान बीसीसीआई अध्यक्ष सौरभ गांगुली भी कर रहे हैं. हालांकि उनका मानना है कि विराट एशिया कप में अपने फॉर्म में वापस लौट सकते है. सौरभ गांगुली ने कहा उन्हें पूरी उम्मीद है कि विराट एशिया कप में शतक जरुर लगाएंगे.

वहीं इस एशिया कप में महान खिलाड़ी सचिन तेंदुलकर का रिकॉर्ड भी दाव पर लगा है. वो भारत के तरफ से एशिया कप में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज है, जिन्होंने 23 मैच खेलकर 971 रन बनाए है. वही इस खिलाड़ी के पीछे कप्तान रोहित शर्मा है उन्होंने 26 इनिंग में 883 रन बनाए है और तीसरे स्थान पर विराट कोहली है, जिन्होंने मात्र 14 इनिंग में 766 रन बनाए है.

चौथे और पांचवें स्थान पर धोनी और शिखर धवन है, जोकि इस एशिया कप का हिस्सा नहीं है, पर जंग कप्तान रोहित और पूर्व कप्तान विराट में होने वाली है. वैसे अगर विराट इस रिकॉर्ड को तोड़ते है तो भारत के लिए खुशखबरी ही होगी क्योंकि तब वो अपने पुराने फॉर्म में नजर आएंगे. वैसे देखा जाए तो ये सब तो आने वाले वक्त ही बताएगा पर पूरे देश की नजर विराट कोहली पर ही टिकी होगी.