पहले टेस्ट में मिली करारी हार के बदला न्यूजीलैंड ने बांग्लादेश से क्राइस्टचर्च में ले लिया है। न्यूजीलैंड ने अपने बल्लेबाजों और गेंदबाजों के बेहतरीन खेल के दम पर बांग्लादेश को दूसरे और आख़री टेस्ट मैच के तीसरे ही दिन मंगलवार को पारी और 117 रन से करारी मात दी। इसके साथ ही दोनों टीमों के बीच 2 मैचों की टेस्ट सीरीज 1-1 की बराबरी पर भी खत्म हुई। इससे पहले, बांग्लादेश ने भी ज़ोरदार खेल दिखाते हुए पहले टेस्ट में शानदार जीत दर्ज की थी।

क्राइस्टचर्च में खेले गये इस मुक़ाबले में न्यूजीलैंड ने अपनी पहली पारी में 6 विकेट पर 521 रन बनाकर घोषित की। जिसमें कीवी टीम की ओर से टॉम लाथम ने अपने करियर का दोहरा शतक लगाते हुए 252 रन बनाए। वहीं, डेवॉन कॉनवे ने भी शतकीय पारी खेलते हुए 109 रन का योगदान दिया। न्यूजीलैंड के इस बड़े स्कोर के सामने बांग्लादेश की टीम टिक नहीं पाई और वे दो पारियां खेलने के बाद भी इस टारगेट को चेस नहीं कर सकी।

न्यूजीलैंड के बड़े स्कोर के आगे बांग्लादेश की पहली पारी सिर्फ़ 126 रन पर सिमट गई और मैच के तीसरे दिन मेहमान टीम को फॉलोऑन खेलना पड़ा। न्यूजीलैंड के लिए पहली पारी में ट्रेंट बोल्ट ने 5 विकेट, टिम साउदी ने 3 और काइल जेमिसन ने 2 विकेट चटकाए। फॉलोऑन खेलते हुए बांग्लादेश की टीम अपनी दूसरी पारी में भी सिर्फ़ 278 रन पर सिमट गई। इस जीत के बाद न्यूजीलैंड ने अपने स्टार बल्लेबाज रॉस टेलर को यादगार विदाई दी है।