17 अक्टूबर से शुरू हो रहे टी-20 विश्व कप से पहले पाकिस्तान की टीम को तगड़ा झटका लगा है। दरअसल टीम के बल्लेबाज शोएब मकसूद चोटिल होने के कारण आगामी टूर्नामेंट से बाहर हो गए हैं। बल्लेबाज 6 अक्टूबर को खेले गए नेशनल टी20 कप के मैच में मकसूद की पीठ में चोट लग गई थी। जिसके बाद उनका टेस्ट करवाया गया था।

वहीं पाकिस्तान को अपना पहला मैच 24 अक्टूबर को भारत के खिलाफ खेलना है। जिसके लिए उनकी जगह पर अनुभवी बल्लेबाज शोएब मलिक को टीम में शामिल किया गया है।
Sohaib Maqsood ruled out, Shoaib Malik named replacement
More details: https://t.co/KieEuCVnnE#T20WorldCup
— PCB Media (@TheRealPCBMedia) October 9, 2021
पाकिस्तान ने शुक्रवार को अपनी वर्ल्ड कप की टीम में तीन बदलाव के साथ अपनी नई तीन की घोषणा किया था। ऐसे में पूर्व कप्तान सरफराज अहमद, विस्फोटक बल्लेबाज फखर जमां और हैदर अली को टीम में शामिल किया है। मालूम हो शोएब मलिक को वर्ल्ड कप के लिए चुनी गई टीम में पहले शामिल नहीं किया गया था, जिसके बाद पीसीबी पर काफी सवाल उठाए गए थे।

बता दें, मकसूद ने पाकिस्तान के लिए 26 टी20 मुकाबले खेले हैं, उन्होंने 273 रन बनाए हैं। वहीं अपने शानदार प्रदर्शन के दम पर पांच साल के बाद पाकिस्तान टीम में उन्होंने वापसी की थी। पाकिस्तान की स्थानीय लीग में भी शोएब मकसूद का बल्ला जमकर चला था।

टी-20 वर्ल्ड कप के लिए पाकिस्तान की स्क्वॉड
बाबर आजम (कप्तान), शादाब खान, आसिफ अली, फखर जमान, हैदर अली, हारिस रऊफ, हसन अली, इमाद वसीम, मोहम्मद हफीज़, मोहम्मद नवाज़, मोहम्मद रिजवान, मोहम्मद वसीम, सरफराज अहमद, शाहीन शाह अफरीदी, शोएब मलिक
रिजर्व: खुशदिल शाह, शाहनवाज़ दहानी, उस्मान कादिर