IPL2022: एक बार फिर अंपायर से भिड़े पंत, पिछले मैच में लग चुका है 100% मैच फीस का जुर्माना - Latest News In Hindi, Breaking News In Hindi, ताजा ख़बरें, Daily News In Hindi

IPL2022: एक बार फिर अंपायर से भिड़े पंत, पिछले मैच में लग चुका है 100% मैच फीस का जुर्माना

गुरुवार को खेले IPL 2022 के मैच नंबर 41 में दिल्ली कैपिल्स ने कोलकाता नाइट राइडर्स को चार विकेट से हरा दिया। इस मैच में भी वही नज़ारा दिखा जो दिल्ली के आखरी मुकाबले में देखने को मिला था।

गुरुवार को खेले IPL 2022 के मैच नंबर 41 में दिल्ली कैपिल्स ने कोलकाता नाइट राइडर्स को चार विकेट से हरा दिया। इस मैच में भी वही नज़ारा दिखा जो दिल्ली के आखरी मुकाबले में देखने को मिला था। पंत एक बार फिर अंपायर से जा भिड़े और इस बार भी भिड़ने की वजह नो बॉल ही थी। बस फर्क इतना था की इस बार अंपायर ने नो बॉल करार दी वो भी दिल्ली के गेंदबाज ललित यादव के खिलाफ जिस पर पंत को सख्त आपत्ति थी।
1651218488 untitled(1)
इससे पहले ऋषभ पंत राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ मुकाबले में भी नो-बॉल विवाद को लेकर ही हाईलाइट हुए थे। तब अंपायर ने मैच के आखरी ओवरों में एक बॉल को नो-बॉल नहीं दिया था, जिसके बाद पंत का गुस्सा फूट पड़ा और उन्होंने अपने बल्लेबाजों को वापस लौटने का इशारा किया। इसके पंत पर 100 फीसदी मैच फीस का जुर्माना लगाया गया था।
1651218496 untitled(2)
इस मैच की बात करे तो हुआ कुछ ये की, पारी का 17वां ओवर डाल रहे ललित यादव की तीसरी बाल को नीतीश राणा ने डीप प्वाइंट के ऊपर से छह रनों के लिए भेज दिया। साथ ही लेग-अंपयर ने हाइट के चलते उस गेंद को नो बॉल भी करार दिया। लेकिन पंत इस फैसले से नाखुश थे और वो अंपायर अनिल चौधरी के साथ बहस करते दिखाई दिए। हालाँकि अंपायर के पूरे मामले को समझाने के बाद पंत मान गए। सोशल मीडिया पर भी इस वाकये का वीडियो काफी वायरल हो रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

twenty − 14 =

पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।