पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के अध्यक्ष नज़म सेठी ने बीसीसीआई के सामने रख दी है बड़ी शर्त। भारत में होने वाले वनडे वर्ल्ड कप को लेकर नज़म सेठी ने भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के सचिव जय शाह के सामने एक बड़ी शर्त रख दी है उनका कहना है कि अगर भारतीय टीम 2025 में चैंपियंस ट्रॉफी खेलने पाकिस्तान आएगी तभी पाकिस्तान 2023 का वर्ल्ड कप खेलने भारत का दौरा करेगा।

जैसा कि यह जगजाहिर है कि पाकिस्तान और भारत के राजनीतिक रिश्ते काफी समय से ठीक नहीं चल रहे है जिसके चलते इन दोनों देशों के बीच क्रिकेट भी नहीं खेली जाती है। यह दोनों देश सिर्फ आईसीसी इवेंट में आमने सामने होते है। लेकिन जब से 2023 एशिया कप और 2025 चैंपियंस ट्रॉफी की मेजबानी पाकिस्तान को दी गई है तब से इन दोनों देशों के बीच और टसल शुरू हो गई है। भारत का कहना है कि वो पाकिस्तान की मेजबानी में एशिया कप नहीं खेलेगा वहीँ पाकिस्तान भी अपनी बात पर अड़ा हुआ कि भारत को पाकिस्तान आना ही पड़ेगा। बीच में रिपोर्ट्स आई थी एसीसी ‘हाइब्रिड मॉडल’ ला सकता है जिसके अंतर्गत भारत अपने मुकाबले यूएई में खेलेगा और बाकि मैचों की मेजबानी पाकिस्तान ही करेगा। हालाँकि एसीसी ने अभी तक इस मॉडल की पुस्टि नहीं की है।

रिपोर्ट्स यह भी हैं की शायद एशिया कप इस बार पाक्सितान में ना हो, इसी कारण से पसीबी अध्यक्ष नज़म सेठी 2025 में होने वाले चैंपियंस ट्रॉफी के लिए पहले से ही भारतीय टीम की भागीदारी के लिए बीसीसीआई सचिव जय शाह से “लिखित गारंटी” मांगी है। नज़म सेठी का कहना है की अगर भारत 2025 में पाकिस्तान आने की गारंटी देगा तभी हम 2023 वनडे वर्ल्ड कप में खेलने भारत आएंगे। आपको बता दें कि 2023 वर्ल्ड कप 5 अक्टूबर से खेला जाएगा और बीसीसीआई ने पाकिस्तान के मैचों के लिए अहमदाबाद जहाँ भारत के साथ मुकबला होगा और फिर बाकि के मैचों के लिए चेन्नई, बेंगलुरु और कोलकाता को संभावित स्थानों के रूप में चुना है।

रिपोर्ट्स के मुताबिक नज़म सेठी 8 मई को दुबई जाने वाले है जहाँ वो एशिया क्रिकेट काउंसिल और इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल के अधिकारियों से मुलाकात करेंगे और एशिया कप और चैंपियंस ट्रॉफी को लेकर अपनी लिखित गारंटी की बात रखेंगे। अब देखने वाली बात होगी कि इसपर बीसीसीआई सचिव जय शाह का क्या रुख होता है।