आईपीएल के 16 वें मुकाबले में इस सीजन की अभी तक की दो टीमें जो एक भी मैच नहीं जीती मुंबई इंडियंस और दिल्ली कैपिटल्स आपस में भिड़ी। अरुण जेटली स्टेडियम में खेले गए इस मुकाबले में मुंबई इंडियंस ने आखिरी गेंद पर जाकर मैच जीता और अपना जीत का खाता भी खोला। वहीं दिल्ली कैपिटल्स की यह लगातार चौथी हार है।

मुंबई इंडियंस ने पहले गेंदबाजी करते हुए दिल्ली को 20 ओवर में 172 रन रोका। दिल्ली की तरफ से कप्तान डेविड वार्नर ने 108 की स्ट्राइक रेट से 47 गेंद पर 51 रन बनाए और मिडिल ऑर्डर में अक्षर पटेल ने 216 के स्ट्राइक रेट से 25 गेंदों पर 54 रन की पारी खेली। जवाब में मुंबई ने रोहित शर्मा 65, ईशान किशन 31 और तिलक वर्मा की 41 रन की पारी के दम पर इस लक्ष्य को हासिल कर लिया।

इस मैच में मुंबई इंडियंस की तरफ से खेल रहे पीयूष चावला ने एक अनोखा कीर्तिमान बनाया है। मुंबई की इस जीत में पीयूष चावला का अहम रोल रहा। चावला ने इस मैच में चार ओवर में 22 रन देकर 3 विकेट चटकाए। जिसमें मनीष पांडे, रोवमैन पॉवेल और ललित यादव के विकेट शामिल थे। चावला ने पारी के 13वें ओवर में जब ललित यादव को बोल्ड किया उसी के साथ उन्होंने आईपीएल में एक अनोखा कीर्तिमान हासिल कर लिया।

34 साल के पीयूष चावल आईपीएल में सबसे ज्यादा बार बोल्ड कर विकेट लेने के मामले में संयुक्त रूप से नंबर-1 स्पिनर बन गए है। चावला अब तक आईपीएल में 44 बार बोल्ड कर चुके हैं। वहीँ उनके साथ केकेआर के दिग्गज स्पिनर सुनील नरेन के नाम भी 44 बोल्ड विकेट हैं। इस लिस्ट में इन दोनों के बाद राजस्थान रॉयल के युजवेंद्र चहल और चेन्नई सुपर किंग्स के रविंद्र जडेजा हैं। जिनके नाम 35- 35 बोल्ड विकेट है।