पृथ्वी शॉ ने मचाया कोहराम, बल्लेबाज ने ठोका विस्‍फोटक दोहरा शतक साथ ही किये कई रिकॉर्ड ध्‍वस्‍त - Latest News In Hindi, Breaking News In Hindi, ताजा ख़बरें, Daily News In Hindi

पृथ्वी शॉ ने मचाया कोहराम, बल्लेबाज ने ठोका विस्‍फोटक दोहरा शतक साथ ही किये कई रिकॉर्ड ध्‍वस्‍त

इस समय टीम इंडिया से बाहर चल रहे युवा बल्लेबाज पृथ्वी शॉ ने विजय हजारे ट्रॉफी में दोहरा शतक जमाकर सभी को हैरान कर दिया है।

इस समय टीम इंडिया से बाहर चल रहे युवा बल्लेबाज पृथ्वी शॉ ने विजय हजारे ट्रॉफी में दोहरा शतक जमाकर सभी को हैरान कर दिया है। मुंबई के बल्लेबाज पृथ्वी शॉ पुड्डुचेरी के खिलाफ गुरुवार को यहां सवाई मानसिंह स्टेडियम में खेले जा रहे विजय हजारे ट्रॉफी के एलीट ग्रुप डी मैच में 200 रन बनाने के साथ ही 50 ओवर के क्रिकेट में दोहरा शतक जड़ने वाले भारत के आठवें बल्लेबाज बन गए। 
1614246294 13
ऐसे में पुडुचेरी के खिलाफ मुंबई की ओर से कप्तानी करने उतरे शॉ ने बेहतरीन खेल दिखते हुए केवल 142 गेंदों में अपना दोहरा शतक जमाया है। उन्होंने 27 चौके और चार छक्के जड़े। शॉ अभी भी क्रीज पर मौजूद हैं। शॉ से पहले मुंबई के ही उनके साथ खिलाड़ी यशस्वी जायसवाल ने 2019 में विजय हजारे ट्रॉफी के दौरान झारखंड के खिलाफ 203 रन बनाए थे और वह ऐसा करने वाले भारत के सातवें बल्लेबाज थे। 
1614246361 14
इसी के साथ-साथ शॉ लिस्ट ए क्रिकेट में दोहरा शतक जडऩे वाले चौथे भारतीय बल्लेबाज बनकर उभरे हैं। इतना ही नहीं लिस्ट ए क्रिकेट में सबसे बड़ी पारी खेलने का रिकॉर्ड भी पृथ्वी शॉ ने अपने नाम दर्ज कर लिया है। साथ ही उन्होंने इस मामले में संजू सैमसन को भी पछाड़ दिया है। 
1614246403 15
गौरतबल है कि पृथ्वी शॉ पिछले कुछ वक्त से अपनी फॉर्म को लेकर निशाने पर थे। यूएई में आईपीएल में भी शॉ का कुछ खास प्रदर्शन नहीं रहा था। इसके  बाद उन्होंने ऑस्टे्रलिया में पहले टेस्ट में दोनों पारियों में मिलाकर केवल चार रन ही बनाए थे,जिसके बाद शॉ को टीम से बाहर किया गया था। इसके बाद बल्लेबाज का पिछला निराशाजनक रिकॉर्ड देख उन्हें अब इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में भी शामिल नहीं किया गया। 
1614246466 16
वहीं इंग्लैंड सीरीज से बाहर हो जाने के बाद खिलाड़ी को मुंबई टीम ने उनका चयन विजय हजारे ट्रॉफी के लिए किया। इस दौरान शॉ ने पहले मैच में ही अपना धमाकेदार प्रदर्शन करके दिखाया जब उन्होंने 89 गेंदों पर 105 रनों की नाबाद पारी खेली। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

12 − 1 =

पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।