आईपीएल सीजन-16 का फाइनल मुकाबला कल यानी 28 मई को खेला जाना था मगर बारिश ने ऐसी बाधा डाली की टॉस तक नहीं हो पाया। हालांकि अब यह मुकाबला आज खेला जाएगा और हम सब उम्मीद करेंगे की आज बारिश न हो। लेकिन अगर बारिश आज भी हुई और आज फिर से मुकाबला नहीं हुआ तो धोनी की चेन्नई सुपर किंग्स के ऊपर बड़ा संकट हो जाएगा क्योंकि बिना एक भी गेंद खेले आज का दिन निकला तो डिफेंडिंग चैंपियन गुजरात टाइटंस अपने टाइटल को डिफेंड करने में सफल हो जाएगा।

दरअसल कल का मुकाबला आज रिजर्व-डे के दिन खेला जाएगा। तो आज के मुकाबले में भी काफी कंडिशंस लगेंगे, अगर फिर से आज बारिश बाधा डालती है तो। सबसे पहले तो यह है कि अगर बारिश हुई तो निर्धारित समय से 120 मिनट यानी कि 2 घंटा के अतिरिक्त समय तक बारिश बंद होने का इंतजार किया जाएगा और हमें 20-20 ओवर का खेल देखने को मिलेगा। वहीं अगर 9.30 तक खेल शुरू नहीं होता है तो फिर ओवर में कटौती होनी शुरू हो जाएगी। उसके बाद भी अगर बारिश होती रही तो 2 घंटे का और इंतजार किया जाएगा और रात के लगभग 12.26 से मैच को 5-5 ओवर कराने का फैसला किया जाएगा, जोकि 12.50 तक खत्म भी हो जाएगा। लेकिन उस वक्त भी बारिश होती रही, तो फिर सुपर ओवर का खेल होगा।

लेकिन कल की तरह आज भी बारिश हुई और सुपर ओवर के लिए फील्ड तैयार नहीं मिला तो फिर गुजरात टाइटंस को चैंपियन घोषित कर दिया जाएगा और वो इसलिए नहीं कि को डिफेंडिंग चैंपियन है, बल्कि इसलिए क्योंकि इस सीजन में भी वो लीग स्टेज के अंत तक पॉइंट्स टेबल में टॉप पर 20 अंकों के साथ रही थी। वहीं चेन्नई सुपर किंग्स के सिर्फ 17 अंक थे लीज स्टेज के खत्म होने तक। हालांकि उम्मीद करेंगे की आज इंद्र देव ने बरसे क्योंकि मुकाबला बहुत बड़ा और अहम है।

वहीं दोनों टीम की बात करले तो पिछले दो साल में गुजरात चेन्नई के ऊपर भारी पड़े हैं। दोनों के बीच 4 मुकाबले खेले गए हैं, जिसमें से 3 गुजरात और 1 चेन्नई जीती हैं। लेकिन इस साल की बात करें तो दोनों टीम एक दूसरे के सामने बराबर है क्योंकि दोनों एक दूसरे के खिलाफ अपने-अपने होम ग्राउंड पर 1-1 मुकाबले जीती हैं। तो आज अगर मुकाबला होता है तो इसमें रोमांच की कोई कमी नहीं होने वाली हैं।