गुरुवार को आईपीएल में दो बड़े मुकाबले खेले गए, पहला मैच दिन में आरसीबी और पंजाब किंग्स के बीच मोहाली में खेला गया और दूसरा मुकाबला केकेआर और डीसी के बीच दिल्ली में खेला गया, पहले मैच में आरसीबी ने पंजाब किंग्स की 24 रन से हराया तो दूसरे मैच में दिल्ली ने केकेआर को 4 विकेट से हराकर इस सीजन की अपनी पहली जीत हासिल की। इसी के साथ पॉइंट्स टेबल, ऑरेंज कैप और पर्पल कैप की रेस में भी बदलाव देखने को मिला है।

सबसे पहले बात कर लेते है ऑरेंज और पर्पल कैप की, जिसमें दोनों कैटेगरी में आरसीबी के खिलाड़ी टॉप पर बने हुए है। ऑरेंज कैप में सबसे उपर फाफ डू प्लेसिस हैं और पर्पल कैप की रेस में मोहम्मद सिराज है। आईपीएल 2023 के इस समय के टॉप पांच सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों की बात करें तो फाफ डु प्लेसिस 6 मैचों में सबसे उपर 343 रनों के साथ हैं,डु प्लेसिस इस सीजन 300 रन बनाने वाले पहले खिलाड़ी है।

वहीँ दूसरे नंबर पर दिल्ली के कप्तान डेविड वार्नर हैं, जिन्होंने कल केकेआर के खिलाफ 57 रन की पारी खेली थी और अब उनके नाम 6 मैचों में 285 रन हैं। तीसरे नंबर पर आरसीबी के विराट कोहली है, जिन्होंने 6 मैचों में 279 रन बनाए हैं। चौथे नंबर पर जोस बटलर हैं, जिनके नाम 6 मैचों में 244 रन हैं, पांचवें नंबर केकेआर के वेंकटेश अय्यर हैं, जिन्होंने 6 मैचों में 234 रन बनाए।

वहीँ पर्पल कैप की बात करें तो कल पंजाब किंग्स के खिलाफ बेहतरीन गेंदबाज़ी करते हुए 4 ओवर में सिर्फ 21 रन देकर 4 विकेट चटकाए और आरसीबी को जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई। इसी के साथ सिराज ने सीधा पर्पल कैप की टॉप पोजीशन पर कब्ज़ा कर लिया है। सिराज के अब 6 मैचों में 12 विकेट है। इसके बाद दूसरे नंबर पर लखनऊ के मार्क वुड 4 मैच में 11 विकेट के साथ हैं। तीसरे नंबर पर राजस्थान रॉयल के युजवेंद्र चहल के भी 6 मैच में 11 विकेट है। वहीँ चौथे नंबर पर गुजरात के राशिद खान 5 मैचों में 11 विकट के साथ है। वहीँ पांचवें नंबर पर गुजरात के ही मोहम्मद शमी 10 विकेट के साथ है।

वहीँ पॉइंट्स टेबल की बात करें तो राजस्थान रॉयल और लखनऊ सुपर जायंट्स 8-8 पॉइंट टॉप पर। वहीँ आरसीबी 6 मैच में 3 जीतकर 6 पॉइंट्स के साथ पांचवें नंबर पर पहुंच गई है। वहीँ दिल्ली 2 पॉइंट्स के साथ सबसे लास्ट में है।