क्या संडे क्या मंडे अब आईपीएल में हो रहा है रोज सुपर क्रिकेट डे, जी हां सोमवार को आईपीएल के 15वें मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला गया। जहां आरसीबी की तरफ विराट, फाफ डू प्लेसी और ग्लेन मैक्सवेल की धमाकेदार पारी देखने को मिली तो वहीं चेस करते हुए मार्कस स्टोइनिस, निकोलस पूरन और अंत में आयुष बदोनी की बेहतरीन पारी दिखी। इस मैच में आरसीबी को अपने घर में ही एक रन से हार का सामना करना पड़ा।

इस मैच में कई रिकॉर्ड भी बने आइए देखते हैं किसने कौन सा रिकॉर्ड बनाया, सबसे पहले बात कर लेते हैं विराट कोहली की, जिन्होंने इस मैच में आईपीएल का 51 अर्धशतक लगाया, विराट ने 44 गेंदों पर 61 रन की पारी खेली जिसमें चार छक्के और चार चौके लगाए। एलएसजी के खिलाफ उनकी यह पहले हाफ सेंचुरी थी और इसी के साथ विराट कोहली आईपीएल की 13 अलग अलग टीमों के खिलाफ अर्धशतक लगाने वाले पहले बल्लेबाज बन गए है। इस लिस्ट में विराट ने डेविड वॉर्नर, गौतम गंभीर और शिखर धवन जैसे बल्लेबाजों को पीछे छोड़ा, इन तीनों ने 12 12 टीमों के खिलाफ अर्धशतक जड़ा है।

इसके बाद बात कर लेते आरसीबी के कप्तान फाफ डू प्लेसी की जिन्होंने इस मैच में पांच छक्के और इतने ही चौके की मदद से 46 गेंद पर नाबाद 79 रन की पारी खेली। इस पारी के दौरान फाफ ने आईपीएल 2023 सीजन का सबसे लंबा छक्का लगाया। पारी के 15वें ओवर में रवि बिश्नोई की गेंद को फाफ ने 116 मीटर लंबा छक्का मार गेंद को स्टेडियम के बाहर भेजा। इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर सीएसके के शिवम डूबे है जिन्होंने इस साल 102 मीटर का छक्का लगाया है। आपको क्या लगता है फाफ के इस छक्के का रिकॉर्ड इस सीजन में कोई तोड़ पाएगा हमें जरूर बताएं।

अब आगे बढ़ते है आरसीबी की तरफ से पहले बैटिंग करते हुए टॉप 3 बल्लेबाज़ों ने अर्धशतक लगाया और स्कोर को 20 ओवर में 212 रन तक पहुंचाया। विराट ने 61,डू प्लेसी 79 और मैक्सवेल ने 59 रन बनाए। ऐसा पहली बार हुआ है जब आरसीबी के टॉप 3 बल्लेबाज़ों ने 50 से अधिक रन बनाए है। वहीँ लखनऊ के लिए खलेते हुए निकोलस पूरन ने इस सीजन का सबसे तेज़ अर्धशतक मात्र 15 गेंदों पर लगाया। पूरन ने 19 गेंदों पर 62 रन बनाए।

वहीँ लखनऊ सुपर जायंट्स चिन्नास्वामी स्टेडियम में 213 रन का लक्ष्य हासिल कर रिकॉर्ड बना दिया है। चिन्नास्वामी स्टेडियम में यह आईपीएल इतिहास का सबसे बड़ा रन चेस है। इसे पहले यह रिकॉर्ड चेन्नई सुपर किंग्स के नाम था जो उन्होंने 2018 में आरसीबी के खिलाफ 206 रन चेस किया थे। लखनऊ के इस रिकॉर्ड रन चेस में पुरन 62, मार्कस स्टोइनिस 65 और आयुष बदोनी ने 30 रन बनाए।