आईपीएल सीजन-16 को चेन्नई सुपर किंग्स ने गुजरात टाइटंस को 5 विकेट से हरा कर एक बार फिर चैंपियन बन चुका हैं। इस जीत के साथ सीएसके पांचवी बार इस उपलब्धि को हासिल कर लिया। वहीं जीत के बाद ट्रॉफी की पूजा की गई और फूल-माला चढ़ाया गया। टीम के मालिक एन. श्रीनिवासन खुद ट्रॉफी लेकर बालाजी मंदिर पहुंचे और भगवान का आर्शिवाद लिया। इसके बाद उन्होंने कप्तान महेंद्र सिंह धोनी की भी जमकर तारीफ की।

3 दिन तक खेला गया आईपीएल सीजन-16 का फाइनल मुकाबला अंत में सीएसके के पक्ष में गया। वहां पांचवी बार ट्रॉफी उठाने के बाद टीम के मालिक श्रीनिवासन ने थियागराज नजर के तिरुपति मंदिर में एक विशेष पूजा का आयोजित करवाया। इस पूजा की तस्वीरें आप सोशल मीडिया पर भी देख सकते हैं। वहीं पूजा के दौरान मालिक के अलावा कोई खिलाड़ी वहां मौजूद नहीं थे। आपको बता दें कि यह सिएसके की परंपरा रही है कि जब भी यह टीम चैंपियन बनती है तो यह पूजा करती ही हैं।

इसके अलावा आपको यह भी बता दें कि सीएसके के मालिक एन.श्रीनिवासन ने धोनी की जमकर तारीफ की। उन्होंने कहा कि हमें खिलाड़ियों और टीम पर गर्व हैं। यह सीजन ऐसा रहा है जहां प्रशंसकों ने दिखाया है कि वे महेंद्र सिंह धोनी से कितना प्यार करते हैं। इसके बाद उन्होंने बताया कि वो फोन पर धोनी से बात किए और कहा कि आप बेहतरीन कप्तान है। आपने चमत्कार किया है और ये आप ही कर सकते थे। धोनी की कप्तानी में सीएसके पांच बार चैंपियन बन चुका है और धोनी इस बार रोहित शर्मा की बराबरी कर चुके हैं, जिन्होंने मुंबई इंडियंस को पांच बार चैंपियन बनाया हैं।

वहीं आपको बता दें कि 28 तारीख को खेला जाने वाला फाइनल मुकाबला 29 मई को खेला गया, मगर पहले इनिंग खत्म होने के बाद फिर से बारिश आई, जिसके बाद डकवर्थ लुइस मेथड का यूज किया गया और सीएसके को 15 में में 171 रन का टारगेट दिया गया। इस लक्ष्य तक पहुंच में सभी बल्लेबाजों ने जान लगा दी। वहीं अंतिम 2 गेंदों पर एक छक्का और एक चौका लगाया जडेजा ने सीएसके को जीत दिलाई।