भारत के दिग्गज खिलाड़ी ऋषभ पंत इन दिनों रिहैब से गुजर रहे हैं। वो फिलहाल बैंगलोर के एनसीए की देखरेख में हैं। वहीं कल उन्होंने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक वीडियो डाला जिसमें वो बिना बैसाखी के चलते दिख रहे हैं। वहीं इस वीडियो हम वो फिल्मी एक्शन करते दिखाई दे रहे हैं। उनके इस वीडियो में उनके साथी कई खिलाड़ियों ने कमेंट भी किया है और जल्द ठीक होने की कामना भी की हैं।

कल ऋषभ पंत ने जो वीडियो डाला है अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर, उसमें हमने देखा कि वो 2 कदम बैसाखी के सहारे चले और फिर बैसाखी को अपने साथी को कैच दे देते है और अपने पैर पर चलना शुरू कर देते हैं। उन्होंने इस वीडियो के कैप्शन में लिखा भी है कि अब बैसाखी के दिन हुए खत्म। इसी खुशखबरी पर हार्दिक पांड्या ने भी कमेंट किया हैं। इसके अलावा मोहम्मद सिराज , सूर्यकुमार यादव, ईशान किशन और खलील अहमद जैसे खिलाड़ी ने भी कमेंट किया हैं।

सभी ने उनके जल्द ठीक होने की कामना की हैं। हालांकि उनके ठीक होने के बाद भी मैदान पर उतरने में उन्हें काफी समय लगेगा। अभी वो वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप, एशिया कप और वनडे विश्व कप से बाहर हो चुके हैं, जोकि आने वाले दिनों में खेला जाएगा। हालांकि वो पैर पर चलना तो शुरू कर ही दिए हैं, साथ ही साथ टेबल टेनिस भी एनसीए में वो अपने जुनियर के साथ खेलते नजर आ रहे हैं। कुछ दिनों पहले ही उन्होंने हॉस्पिटल से वापस आने के बाद की दो फोटो भी सोशल मीडिया पर डाले थे। ऋषभ अपना हेल्थ अपडेट सोशल मीडिया के द्वारा लोगों तक पहुंचाते रहते हैं बीच-बीच में।
वहीं हम सब उम्मीद करेंगे की ऋषभ जल्द से जल्द ठीक होकर मैदान पर वापस लौटें क्योंकि उनकी कमी काफी ज्यादा खल रही हैं। वर्तमान में चल रहे आईपीएल में भी उनके ना होने से उनकी टीम दिल्ली कैपिटल्स काफी पीछे हैं। वहीं भारतीय टेस्ट टीम में भी अब तक उनके कमी को कोई भी खिलाड़ी पूरा नहीं कर पा रहा हैं। तो अब यह देखने वाली बात होगी कि ऋषभ पंत कब तक मैदान पर वापसी करेंगें।