टेस्ट क्रिकेट में अपने बल्ले से कई यादगार इनिंग खेलने वाले ऋषभ पंत का आज सुबह अपने घर जाते वक्त एक्सिडेंट हो गया। वो अपनी मां को बिना बताए उनके पास जा रहे थे, मगर उनकी ये मनोकामना अधुरी रह गई और बीच रास्ते में ही एक्सिडेंट हो गया और खुद को उन्होंने जख्मी कर लिया। वहीं इस खबर से बेखबर रही ऋषभ की मां को सुबह आंख खुलते ही जब ये पता चला तो वो पूरी तरह से स्तब्ध रह गई। आइए वीडियो के जरिए जानते है कि ऋषभ की मां को कैसे पता लगा कि उनके बेटे का एक्सीडेंट हो गया हैं।

दरअसल ऋषभ के साथ यह हादसा लगभग सुबह के साढ़े 5 बजे हुआ, जब लगभग पूरी दुनिया सो रही होती हैं। वहीं ऋषभ की मां भी अपने घर पर चैन की नींद ले रही थी। उन्हें क्या पता था कि सुबह उन्हें नींद से जगाने कोई पुलिस ऑफिसर आएगा। जी हां, ऋषभ की मां के साथ कुछ ऐसा ही हुआ। ऋषभ के एक्सिडेंट के बाद जब उन्होंने अपने गंभीर हालत में पुलिस को अपनी मां का नंबर बताया, तब उनकी मां का मोबाइल स्विच ऑफ था, जिसके बाद स्थानीय पुलिस थाने को इस बात की जानकारी दी गई और उन्हें ऋषभ के घर जाने को कहा गया। इसके बाद जब स्थानीय पुलिस ऋषभ के घर पहुंची और सुबह-सुबह दरवाजा नॉक की तो पहले तो कोई खोला ही नहीं, मगर कुछ देर बाद जब ऋषभ की मां दरवाजा खोली तो वो पूरी तरह से हैरान रह गई कि ऐसा कैसे हो गया। पुलिस ने पुरी जानकारी दी और साथ में यह भी कहा कि वो ऋषभ के कुछ कपड़े ले कर चलें क्योंकि उन्हें हॉस्पिटल में ठंड लग रही थी, जिसके बाद उनकी मां ने एक कार्डिगन अपने साथ लेकर पुलिस के साथ ही हॉस्पिटल पहुंची। थाने की गाड़ी से ही उनकी मां को हॉस्पिटल पहुंचाया गया और साथ ही साथ पुलिस से उनकी मां का संपर्क लगातार जारी रखा।

वहीं आपकी जानकारी के लिए बता दें कि भारत के महान बल्लेबाज विराट कोहली और ऑस्ट्रेलिया के सबसे सफल कप्तानों में से एक पूर्व खिलाड़ी रिकी पोंटिंग ने भी उनके जल्द रिकवरी की बात सोशल मीडिया पर की है और लगातार दुआ कर रहे है कि ऋषभ जल्द फील्ड पर दिखें।

वहीं बीसीसीआई के तरफ से भी बड़ा अपडेट आया है। उन्होंने पूरी बात बताते हुए कहा है कि सिर पर दो कट लगे हैं। उनके दाहिने घुटने में लिगामेंट फट गया है और उनकी दाहिनी कलाई, टखने, पैर के अंगूठे में भी चोट लगी है। साथ ही उनकी पीठ पर घर्षण की चोट लगी है। मैक्स अस्पताल, देहरादून में उनकी चोटों का पता लगाने और उनके आगे के उपचार के लिए एमआरआई स्कैन किया जाएगा। इसके अलावा आपको बता दें कि बीसीसीआई ऋषभ के परिवार से लगातार संपर्क में है, जबकि मेडिकल टीम ऋषभ का इलाज कर रहे डॉक्टरों से लगातार संपर्क में है। बोर्ड यह देखेगा कि ऋषभ को सर्वोत्तम संभव चिकित्सा देखभाल मिले और उसे इस दर्दनाक दौर से बाहर आने के लिए हर संभव सहायता मिले।