इन दिनों आईपीएल का फेस्टिवल चल रहा है और खिलाड़ी खूब मस्ती करते दिखाई दे रहे हैं। वहीं इन दिनों सोशल मीडिया पर एक वीडियो काफी ज्यादा वायरल हो रही है, जो कि भारत के कप्तान रोहित शर्मा ने भी अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर पोस्ट किया हैं। इस पोस्ट में रोहित के साथ उनके साथी खिलाड़ी श्रेयस अय्यर और शुभमन गिल भी दिखाई दे रहे हैं।

दरअसल कल रोहित ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर एक वीडियो पोस्ट किया है जिसमें तीनों ही खिलाड़ी एक ऐड शूट के लिए एकसाथ हुए हैं। इस वीडियो में हम देख सकते हैं कि रोहित शर्मा हाथ में सोने की अंगूठी, जिसमें शेर के मुंह का डिजाइन है, सोने का ब्रेसलेट और सोने का ही गले में चेन पहना हुआ हैं। वहीं रोहित के साथ श्रेयस अय्यर भी नजर आ रहे है, जोकि आईपीएल में फिटनेस की वजह से बाहर हैं, वो इस ऐड शूट में रोहित शर्मा के कार ड्राइवर के रोल में है, जिन्होंने वाइट कलर का ड्रेस पहन रखा हैं। वहीं शुभमन गिल भी ग्रे कलर के सफारी सूट में दिख रहे हैं, और साथ ही साथ नकली मूंछ लगाए हैं। हालांकि उनके गेट अप को देखकर ग रहा है कि वो रोहित शर्मा के पी.ए बने हुए हैं इस ऐड में।

वहीं क्रिकेट की बात करें तो आईपीएल में रोहित शर्मा की टीम मुंबई इंडियंस इस बार फिर से कुछ खास नहीं कर पा रही हैं। हालांकि अभी काफी वक्त है कि वो चैंपियन वाली पटरी पर वापस लौट जाए, क्योंकि उनकी टीम में एक से बढ़कर एक दिग्गज खिलाड़ी मौजूद हैं। वहीं श्रेयस अय्यर केकेआर के कप्तान थे, पर वो इस आईपीएल में मौजूद नहीं हैं, लेकिन ऐसा लगता है कि सभी मुकाबला अपनी टीम का देखते हैं, क्योंकि जब गुजरात टाइटंस के खिलाफ रिंकू सिंह ने अंतिम पांच गेंदों पर 5 छक्के लगाकर मुकाबले को जिताया था, तब उन्होंने रिंकू सिंह को वीडियो कॉल पर शाबाशी दी थी और कहा थाः- रिंकू भैया, जिंदाबाद।
वहीं शुभमन गिल की बात करें तो यह खिलाड़ी अभी टॉप फॉर्म में हैं और अपनी टीम गुजरात टाइटंस के लिए बढ़िया खेल रहा हैं। तो अब देखना है कि एक बार फिर से गुजरात टाइटंस बाजी मारेगी या फिर पांच बार की चैंपियन मुंबई इंडियंस वापसी कर सभी टीमों को चौकन्ना कर देगी।