शुक्रबार के आईपीएल का 16वां सीजन शुरू होने वाला है और शुरुआती दौर में ही लगभग सभी टीमों को खिलाड़ियों के रूप में अलग-अलग तरीके से झटका लग चुका है। वहीं इसमें अब मुंबई इंडियंस का नाम एक बार फिर से शामिल हो सकते हैं। पहले तो जसप्रीत बुमराह के रूप में इस टीम को झटका लग चुका है, मगर अगला झटका और भी कारगर होगा।

दरअसल भारतीय टीम और एम.आई के कप्तान रोहित शर्मा हो सकता है कि वो आगामी आईपीएल सीजन के कुछ मैचों से बाहर हो सकते हैं। दरअसल 2 महीने तक लगातार चलने वाले इस आईपीएल के बाद भारतीय टीम का शेड्यूल काफी बिजी हैं। सबसे पहले भारत को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल खेलना है। उसके बाद एशिया कप और फिर वनडे विश्व कप रहने वाला हैं।ऐसे में हो सकता है कि भारतीय टीम के खिलाड़ियों को उस दौरान आराम करने का मौका कम मिले। तो इस वजह से रोहित शर्मा का मानना है कि वो कुछ आईपीएल मैचों से वो दूर रहेंगे।

हालांकि यह भी क्यास लगाए जा रहे हैं कि अगर वो मैदान पर खेलते नजर नहीं आएंगे तो फिर टीम के नए कप्तान सुर्याकुमार यादव होंगे और तब रोहित शर्मा डग-आउट से ही टीम को संभालते दिखेंगे। वहीं रोहित के बयान के अनुसार फ्रैंचाइजी पर भी निर्भर करेगा कि वो रोहित शर्मा को ऐसा करने की इजाजत देता है या नहीं। उनके अनुसार तो उन्होंने अपनी तरफ से संकेत दे दिया है। उन्होंने अपने बयान में साफ कहा है कि यह अब फ्रेंचाइजी पर निर्भर है। वे अब उनके मालिक हैं। हमने अपनी तरफ से संकेत दे दिए हैं, लेकिन अंत में यह फ्रेंचाइजियों पर निर्भर करता है।

तो यह अब देखने वाली बात होगी कि इस बार मुंबई इंडियंस की तरफ से रोहित कब से खेलते नजर नहीं आएंगे। वहीं इस बार जसप्रीत बुमराह के ना होने से टीम पहले से ही कमजोर दिखाई दे रही हैं। इसके अलावा किरोन पोलार्ड भी रिटायरमेंट ले चुके हैं। तो टीम पिछले सीजन से इस बार थोडी कमजोर नजर आ रही है, और रोहित के ना होने से टीम बैकफुट पर भी जा सकती हैं।