भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीन टी20 मैच की सीरीज का दूसरा मुकाबला कल नागपुर में खेला गया। जहां भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया को 6 विकेट से हराकर सीरीज को 1-1 से बराबर किया। भारतीय टीम की इस जीत के हीरो कप्तान रोहित शर्मा और अक्षर पटेल रहे। अब सीरीज का आखिरी और निर्णायक मुकाबला 25 सितम्बर को हैदराबाद में खेला जाएगा।

वहीं कल बारिश के कारण ग्राउंड खिला होने की वजह से मैच को 7 बजे की जगह 9:30 बजे शुरू किया गया और इस मैच को 20 ओवर की जगह 8-8 ओवर किया गया। इस छोटे मैच में रोहित शर्मा ने टॉस जीता और गेंदबाज़ी का फैसला किया। पहले बैटिंग करते हुए ऑस्ट्रेलिया ने मैथ्यू वेड की एक और शानदार पारी के दम पर 8 ओवर में 90 रन स्कोर खड़ा कर दिया। वेड ने 20 गेंदों पर 43 रन बनाए जिसमें तीन छक्के और चार चौके लगाए। वेड के अलावा कप्तान एरोन फिंच ने 15 बॉल पर 31 रन बनाए। भारत की तरफ गेंदबाज़ी में एक बार फिर अक्षर पटेल ने बढ़िया गेंदबाज़ी करते हुए दो ओवर में केवल 13 रन देकर खतरनाक बल्लेबाज़ ग्लेन मैक्सवेल और टीम डेविड का विकेट निकला। वहीँ चोट के बाद वापसी कर रहे जसप्रीत बुमराह ने एरोन फिंच को सटीक यॉर्कर पर बोल्ड किया। वहीँ हर्षल पटेल एक बार फिर महंगे साबित हुए और दो ओवर में 32 रन दिए।

इसके बाद 91 रन का पीछा करने उतरी भारतीय टीम ने तूफानी शुरुआत की। रोहित शर्मा ने पहले ही ओवर में रोहित ने दो शानदार छक्के लगाए और फिर ओवर की लास्ट बॉल पर केएल राहुल ने भी गेंद को सिमा रेखा के बाहर भेजा और दोनों ने मिलकर पहले ओवर में 20 रन बटोरे। दोनों ने मिलकर पहले विकेट के लिए 17 बॉल पर 39 रन की साझेदारी की। इसके बाद ऑस्ट्रेलिया के तरफ से एडम ज़म्पा ने तीसरे ओवर में केएल राहुल को आउट किय और फिर पाने अगले ओवर में दूसरी गेंद पर विराट कोहली को आउट कर भारत को दूसरा झटका दिया। ज़म्पा ने विराट को टी20 में क्रिकेट में 8वीं बार आउट किया। इसकी अगली ही गेंद पर ज़म्पा ने सूर्यकुमार को आउट कर ऑस्ट्रेलिया की वापसी कराइ। लेकिन रोहित शर्मा ने मैच को भारत के हाथ से नहीं जाने दिया और 20 गेंदों पर नाबाद 46 रन बनाए। वहीँ दिनेश कार्तिक आखिरी ओवर में बैटिंग के लिए आए और पहली दो गेंदों को छक्का और चौका लगाकर भारत को मैच जिताया। रोहित शर्मा को उनकी शानदार पारी के लिए प्लेयर ऑफ़ द मैच चुना गया।