भारत के स्टार बल्लेबाज रन मशीन विराट कोहली चाहे फॉर्म में रहे या ना रहे, सुर्खियों में हमेशा रहते हैं. कई पूर्व खिलाड़ी या कह सकते है एक्सपर्ट के तौर पर अपना बयान देने वाले पूर्व क्रिकेटरर्स कोहली पर चर्चा किए जा रहे हैं. कपिल देव, अजय जडेजा, रोहित शर्मा के बाद अब दादा और पूर्व तेज गेंदबाज आशीष नेहरा इस लिस्ट में शामिल हो गए हैं.

विराट के फॉर्म को लेकर कोई उन्हें टीम से बाहर करने की बात कह रहा है तो कोई उन्हें सपोर्ट कर रहा है. जैसे कि कपिल देव और अजय जडेजा ने जहां उन्हें खिलाफ बयानबाजी की है तो वहीं रोहित शर्मा के बाद अब सौरभ गांगुली और आशीष नेहरा उनके बचाव में खड़े हो गए हैं.

बीसीसीआई अध्यक्ष दादा ने कहीं ना कहीं रोहित के बयान की सराहना करते हुए कहा कि यह स्पोर्टस में होता रहता है. फॉर्म का बिगड़ना पहले भी कई खिलाड़ियों के साथ हो चुका है जैसे कि सचिन, द्रविड़ और खुद मेरे साथ और आगे भविष्य में भी होगा. खिलाड़ी को फॉर्म से उभरने के लिए गेम खेलते रहना चाहिए.

वहीं जब आशीष नेहरा से विराट के फॉर्म को लेकर पूछा गया तो उन्होंने कहा कि वो हर फॉर्मेट में रन बनाने वाला खिलाड़ी है, चोट लगने की वजह से फिलहाल कुछ नहीं कहा जा सकता, हमें बहुत कम सुनने को मिलता है कि विराट चोटिल भी कभी होते है. इससे पहले रोहित ने भी संघर्ष किया, सभी फॉर्मेट खेलने वाले खिलाड़ी के फॉर्म में उतार-चढ़ाव होता ही हैं.
वहीं दादा ने एशिया कप को लेकर भी कहा कि वो फिलहाल इस बात पर कोई टिप्पणी नहीं करेंगे, क्योंकि ऑस्ट्रेलिया ने कुछ दिन पहले ही श्रीलंका दौरा पूरा किया है. हालांकि हम इस बात पर गौर कर रहे है और हमें एक महीना का इंतजार करना होगा.
विराट के फॉर्म की चिंता अब सबको सताने लगी है, ऐसे में विराट का फॉर्म में वापस आना और शतक लगाना ही सबी के मुंह पर लगाम लगा सकता है.