क्रिकेट के मैदान पर 25 साल तक राज़ करने वाले भारत के महान खिलाड़ी सचिन तेंदुलकर का आज 50 वां जन्मदिन है। आज 24 अप्रैल है और आज ही के दिन साल 1973 में भारत और विश्व के सबसे महान बल्लेबाज़ ने जन्म लिया था। सचिन तेंदुलकर ऐसे खिलाड़ी रहे हैं, जिन्होंने ने तीन अलग अलग दशकों में क्रिकेट खेला और कई युवा खिलाड़ियों को आगे आकर क्रिकेट खेलने के लिए प्रेरित किया।

सचिन तेंदुलकर एक ऐसे खिलाड़ी रहे हैं, जिन्हें सिर्फ भारत ही नहीं बल्कि दुनिया भर के लोगो ने प्यार किया है। एक समय होता था लोग सिर्फ सचिन तेंदुलकर की बैटिंग देखने के लिए क्रिकेट मैच देखते थे। भारतीय टीम किसी भी परिस्थिति में हो सबका यही कहना होता था कि ‘सचिन अभी हैं न जीत जाएंगे’ और सचिन ने भारत के लिए लगातार किया भी है कई बार उन्होंने ने अपने बल्ले के साथ मैच जिताएं है। जरुरत पड़ने पर सचिन ने गेंद से भी कमाल किया है।

सचिन का क्रिकेट प्रेमियों पर कुछ ऐसा प्रभाव रहा है इतने सालों में की उन्हें ‘गॉड ऑफ़ क्रिकेट’ क्रिकेट के भगवान का दर्ज़ा दिया गया है। सचिन दुनिया के एकलौते ऐसे खिलाड़ी हैं जिन्होंने क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट को मिलकर 100 शतक लगाए हैं। वनडे क्रिकेट में पहल दोहरा शतक किसी ने लगाया तो वो सचिन ही थे। वर्ल्ड कप में किसी के सबसे ज्यादा रन हैं तो वो सचिन है, मतलब क्रिकेट का कोई सा भी रिकॉर्ड उठा ले उसमें आपको सचिन तेंदुलकर नाम मिल ही जाएगा।

सचिन के 50वें जन्मदिन पर एक किताब छपी है जिसमें भारत के कई दिग्गज खिलाड़ियों ने सचिन के बारे अपनी राय दी है। भारतीय टीम के मौजूदा कप्तान रोहित शर्मा ने कहा है कि,”सचिन हमेशा से मेरे आर्दश और प्रेरणा थे। वह एक बेंचमार्क थे। वहीँ भारतीय टीम के पूर्व दिग्गज खिलाड़ी सुनील गावस्कर जिन्होंने टेस्ट क्रिकेट में सबसे पहले दस हज़ार रन पुरे किये थे, जिनका बाद में सचिन ने रिकॉर्ड तोड़ा, उन्होंने ने भी सचिन की इस किताब में कहा है.”पहले डॉन ब्रैडमैन थे फिर उनके बाद सर गरफील्ड़ सोबर्स और फिर सचिन तेंदुलकर है। वहीं उनके साथ खेले और भारतीय टीम की कप्तानी करने वाले सौरव गांगुली ने कहा,”सचिन सबसे बेस्ट हैं जो मैंने देखे हैं और शायद कभी भी देखेंगे। वेलडन मेरे दोस्त और जन्मदिन की बहुत-बहुत बधाई।”

वहीँ ऑस्ट्रेलिया के पूर्व महान कप्तान और खिलाड़ी रिकी पोटिंग ने हाल ही में आईसीसी को दिए एक इंटरव्यू में कहा,”मैंने हमेशा कहा है कि सचिन तकनीकी तौर पर सबसे बेहतरीन बल्लेबाज हैं, जिनके साथ या खिलाफ मैंने खेला है। हम बाॅलिंग ग्रुप के रूप में जो भी योजना बनाते थे, उन्होंने उसका मुकाबला करने का एक तरीका ढूंढ लिया था, चाहे वह भारत में हो या ऑस्ट्रेलिया में। जिस दौर में मैंने खेला है, उसमें सचिन तकनीकी रूप से सबसे बेहतरीन खिलाड़ी थे जिन्हें मैंने देखा था।

सचिन तेंदुलकर जो आज 50 वर्ष के हो रहे है अगर क्रिकेट की भाषा में कहें तो सचिन ने ज़िंदगी के सफर में अर्धशतक लगा दिया है और हम दुआ करेंगे कि वो इस सफर में और आगे ऐसे ही बढ़ते जाएं।