आईपीएल 2020 की प्लेऑफ में तीन टीमों ने क्वालीफाई कर लिया है। अब टूर्नामेंट अपने अंतिम चरणों पर पहुंच गया है। प्लेऑफ में क्वालीफाई मुंबई इंडियंस, दिल्ली कैपिटल्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने जगह पक्की करने में सफल रहे हैं। अब चौथे स्थान के लिए जगह कौन बनाएगा इसका फैसला मंगलवार को मुंबई और हैदराबाद के मैच के बाद पता चलेगा। क्रिकेट फैन्स को आईपीएल के पूरे सीजन में रोमांच देखने को मिला लेकिन पूर्व क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर को एक घटना ने डरा कर रख दिया है।
हाल ही में एक वीडियो सचिन ने ट्विटर पर साझा की है और अपनी घबराहट सबके साथ शेयर की है। इस वीडियो में दिखाई दे रहा है कि कैसे सनराइजर्स हैदराबाद की तरफ से खेल रहे विजय शंकर को चोट लगते-लगते बचे हैं। यह वाकया आईपीएल के 43वें मैच का है जब पंजाब के खिलाड़ी निकोलस पूरन ने थ्रो फेंका था तो विजय शंकर के हेलमेट पर गेंद लगी थी। उस समय तो ऐसा लग रहा था कि कहीं ज्यादा चोट तो विजय शंकर को नहीं लग गई। मगर शंकर बच गए और उन्हें गंभीर चोट नहीं आई।
सचिन ने इस वीडियो को शेयर करके आईसीसी के साथ सभी क्रिकेट बोर्ड से अनुरोध किया है कि बल्लेबाजों को हेलमेट पहनना मैदान पर अनिवार्य करें। इस वीडियो के साथ सचिन ने लिखा, यह अब यकीनन काफी तेज हो गया है, लेकिन सवाल अभी भी वहीं है कि क्या यह सुरक्षित है, हाल ही में हमने एक ऐसी घटना देखी, जो बहुत बुरा हो सकता है। एक स्पिनर या तेज गेंदबाज हो, हेलमेट पहनना पेशेवर स्तर पर बल्लेबाजों के लिए अनिवार्य होना चाहिए। मैं आईसीसी के अनुरोध करता हूं और इस नियम को जल्द से जल्द क्रिकेट में लाएं।
क्रिकेट फैन्स भी तेंदुलकर के इस ट्वीट पर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं। वहीं हर कोई सचिन की इस बात के साथ अपनी सहमति जता रहा है। क्रिकेट के सभी बोर्ड को भी तेंदुलकर ने अपने इस ट्वीट में टैग किया है। भारतीय क्रिकेट टीम के कोच रवि शास्त्री को भी टैग सचिन ने इसमें किया है और एक पुरानी याद भी साझा की।
ट्वीट में रवि शास्त्री को टैग करते हुए सचिन ने लिखा, रवि, मुझे वह घटना भी याद आ रही है, जब आप एक प्रदर्शनी मैच के दौरान श्री गावस्कर द्वारा फेंके गए एक फूल टॉस गेंद पर टॉप ऐज लगा था। वह गंभीर चोट भी हो सकती है लेकिन शुक्र है कि वैसा नहीं हुआ।