पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के ऊपर कई सारे लोग कई तरह के आरोप लगा रहे हैं. बड़ी बात यह है कि पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटरर्स ही ऐसा कर रहे है. कुछ दिन पहले हमने सुना था कि पूर्व ओपनर बल्लेबाज सलमान बट्ट पीसीबी को लेकर कहा था कि, पीसीबी के पास पाकिस्तान के क्रिकेट ग्राउंड के मेंटेनेंस के लिए भी पैसे नहीं हैं.

वहीं अब खबर आ रही है कि पूर्व ऑलराउंडर कप्तान शाहिद अफरीदी ने भी पीसीबी पर आरोप लगाया है. उनका मानना है कि पीसीबी के पास इतने पैसे भी नहीं है कि वो अपने खिलाड़ियों के इलाज के लिए पैसे दें. शाहिद अफरीदी ने यह बात कहीं ना कहीं अपने अनुभव से कही है, जोकि वो इन दिनों कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि वर्तमान पाकिस्तान के तेज गेंदबाज और होने वाले उनके दामाद शाहीन शाह अफरीदी इन दिनों जो इलाज करवा रहे हैं, वो खुद के पैसे से करवा रहे हैं.

उन्होंने कहा कि पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के पास इतने पैसे भी नहीं है कि शाहीन के इलाज के लिए पैसे दे. कनाडा में डॉक्टर का भी इंतजाम उन्होंने ही करवाया हैं.

हमने देखा था कि शाहिन शाह एशिया कप में टीम के साथ य़ूएई तो गए थे, पर वो पूरी तरह से चोटि दिखाई दे रहे थे. अंतिम समय तक जब वो ठीक नहीं हुए, तब उन्हें इलाज के लिए लंदन भेजा गया था. हालांकि टीम में उनकी कमी बिल्कुल भी नहीं खली थी नसीम शाह की वजह से. उन्होने पूरे एशिया कप में गजब का खेल दिखाया था.

वहीं शाहीन शाह अफरीदी पाकिस्तान क्रिकेट टीम के साथ 15 अक्टूबर को जुड़ेंगे. ऐसा लग रहा है कि वो अभी भी फिट नहीं है, क्योंकि 15 अक्टूबर को टीम से जुड़ना कहीं ना कहीं .ही संकेत दे रहा है. वैसे अगर शाहिद अफरीदी की बात सच है तो पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के अध्यक्ष रमिज राजा को इस बात पर ध्यान देने की जरूरत है.