इन दिनों भारतीय टीम और इंग्लैंड के बीच 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जा रही है। पहले मैच में भारतीय टीम जीत के करीब थी लेकिन मैच बारिश की वजह से धूल गया। हालांकि दूसरे टेस्ट में भी भारत से ऐसे ही प्रदर्शन की उम्मीद है। मगर लॉर्ड्स के ऐतिहासिक मैदान पर होने वाले दूसरे टेस्ट मैच से पहले टीम इंडिया के लिए एक बेहद बुरी खबर सामने आ रही है। दरअसल, भारत के तेज गेंदबाज शार्दुल ठाकुर का दूसरे टेस्ट मैच में से चोटिल होने के कारण टीम से बाहर हो गए हैं।

शार्दुल ठाकुर दूसरे टेस्ट से बाहर…
भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली ने शार्दुल ठाकुर के टीम में नहीं खेलने की पुष्टि की है। इस दौरान कप्तान ने बताया शार्दुल लॉर्ड्स में खेले जाने वाले सीरीज के दूसरे मैच में नहीं खेल पाएंगे। शार्दुल ठाकुर को इंजरी हुई है जिसकी वजह से वो इस मैच का हिस्सा नहीं हो पाएंगे। हालांकि इस बीच राहत देने वाली बात कोहली ने ये बताई है कि वो तीसरे मैच तक फिट हो जाएंगे।

बता दें शार्दुल ठाकुर ने पहले टेस्ट मैच में इंग्लैंड के कप्तान जो रूट को पहली पारी में आउट कर आलोचकों की बोलती बंद कर दी थी। इस मैच में शार्दुल ठाकुर ने अपने साथी गेंदबाजों मोहम्मद शमी, सिराज और जसप्रीत बुमराह का बखूबी साथ निभाया था। शार्दुल ने इस मैच की दो पारियों में 4 विकेट झटकाएं।

गौरतलब है नॉटिंघम में खेला गया पहला टेस्ट मैच बारिश की भेंट चढ़ गया। वहीं भारत और इंग्लैंड बीच मौजूदा समय में खेली जा रही पांच मैचों की टेस्ट सीरीज अभी 0-0 से बराबर है। ऐसे में भारत लॉर्ड्स में होने वाले दूसरे टेस्ट मैच को जीतकर 1-0 की बढ़त जरूर बनाना चाहेगा।

शार्दुल की जगह किसे दिया जाएगा मौका?
शार्दुल ठाकुर के टीम में नहीं खेलने पर उनकी जगह तेज गेंदबाज ईशांत शर्मा को मौका मिलने के पूरे-पूरे चांस हैं। दरअसल, कप्तान विराट कोहली पहले ही साफ कर चुके हैं कि सीरीज में भारत 4 तेज गेंदबाजों के साथ खेलेगा। ऐसे में शार्दुल ठाकुर की जगह ईशांत शर्मा या फिर उमेश यादव को भी प्लेइंग इलेवन में जगह दी जा सकती है।