शनिवार को रात में आईपीएल का 21वां मुकाबला लखनऊ सुपर जायंट्स और पंजाब किंग्स के बीच खेला गया। जहां पर पहले बल्लेबाजी करते हुए कप्तान केएल राहुल की रिकॉर्ड अर्धशतकीय पारी पर 50 लाख में पंजाब किंग्स में शामिल हुए सिकंदर राजा भारी पड़ गए।

लखनऊ ने पहले बैटिंग करते हुई राहुल की 56 गेंदों पर 74 रन की पारी के दम पर 159 रन बनाए। राहुल के अलावा और कोई बल्लेबाज बड़ी पारी नहीं खेल पाया जिसके कारण स्कोर ज्यादा बड़ा नहीं बन सका। जवाब में लक्ष्य का पीछा करते हुए पंजाब की भी शुरुआत अच्छी नहीं रही और एक समय पर पंजाब ने पावर प्ले में अपने 45 रन पर तीन विकेट खो दिए थे। लेकिन यहां से पिछले चार मैचों में फ्लॉप रहे सिकंदर रजा ने मोर्चा संभाला। रजा ने तीन छक्के और चार चौके के मदद से 57 रन बनाए और अपनी टीम को जीत के करीब ले गए। सिकंदर रजा का आईपीएल का यह पहला अर्धशतक है। अंत में शारूख खान ने ताबड़तोड़ अंदाज में खेलते हुए 23 रन बनाकर पंजाब किंग्स को इस सीजन की तीसरी जीत दिलाई।

लखनऊ यह मैच तो हार गई लेकिन कप्तान राहुल की 74 रन की पारी बेकार नहीं गई, जैसा कि मैंने पहले बताया था यह उनकी रिकॉर्ड तोड़ पारी थी, तो आइए जानते है इस बार राहुल ने कौन सा रिकॉर्ड तोड़ा है। केएल राहुल ने इस 74 रन की पारी के साथ ही आईपीएल में 4000 रन का आंकड़ा पार किया है, वो भी सबसे तेज। केएल राहुल ने यह आंकड़ा सिर्फ 105 पारियों में छुआ है। उन्होंने क्रिस गेल जैसे धाकड़ बल्लेबाज का रिकॉर्ड तोड़ा। क्रिस गेल ने आईपीएल में चार हजार रन 112 पारियों में पूरे किए थे यानी राहुल ने गेल से 7 पारियां कम ली है।

वहीँ इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर डेविड वॉर्नर हैं, जिन्होंने 114 परियों में चार हज़ार रन बनाए थे। इतना ही नहीं राहुल ने आईपीएल में बतौर कप्तान भी एक उपलब्धि हासिल की है। केएल राहुल ने आईपीएल में बतौर कप्तान दो हजार रन भी पूरे कर लिए है। राहुल 2020 से आईपीएल में कप्तानी कर रहे हैं और 47 मैच में उन्होंने यह आंकड़ा पार किया है। इस दौरान राहुल के बल्ले से 3 शतक और 15 अर्धशतक निकले है।