भारतीय टीम के तेज और हरफनमौला गेंदबाज मोहम्मद सिराज इन दिनों जबरदस्त फॉर्म में चल रहे हैं। उन्होंने 7 जून से शुरू हुए वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में भी ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहली इनिंग में जबरदस्त गेंदबाजी की हैं। उन्होंने अपने 28 ओवर के स्पेल में 108 देकर 4 विकेट चटकाए हैं। वहीं इन चार विकेट के बदौलत सिराज ने टेस्ट क्रिकेट में नया कीर्तिमान हासिल कर लिया हैं।

मोहम्मद सिराज ने अपनी गेंदबाजी से सबसे पहले उस्मान ख्वाजा को बिना खाता खोले पवेलियन की ओर भेजा। इसके बाद शतकीय पारी खेलने वाले ट्रेविस हेड को चलता किया। फिर टलेंडटर बल्लेबाज नाथन लियोन और पैट कमिंस को भी अंत में चलता किया। इन चार विकेट को हासिल कर उन्होंने अपने टेस्ट क्रिकेट में 50 विकेट हासिल किया। हालांकि कुल मिलाकर उनके 51 विकेट हो चुके हैं। सिराज ने जब इस इनिंग का तीसरा विकेट नाथन लियोन के रूप में लिया, तभी वो इस मुकाम को हासिल कर लिए। उसके बाद उन्होंने अंतिम विकेट के रूप में ऑस्ट्रेलियाई कप्तान का विकेट लिया।

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि मोहम्मद सिराज अपना टेस्ट करियर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ही 2020 के दिसंबर महीने में मेलबर्न में किया था। तब से अब तक वो 19 टेस्ट मैच खेल चुके हैं। जिसमें 31.56 की औसत और 3.24 की इकोनॉमी से 50 विकेट हासिल किए हैं। इसके अलावा उन्होंने 1 बार पांच विकेट हॉल लिया है और उनका बेस्ट बॉलिंग फिगर है 73 रन देकर 5 विकेट। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इन 51 विकेट में से 38 विकेट सिराज ने सेना देशों में लिए हैं। वहीं इंग्लैंड में सिराज ने 6 टेस्ट मैच खेलकर 31.90 की औसत और 3.86 की इकोनॉमी से 22 विकेट हासिल किए है, जिसमें उनका बेस्ट बॉलिंग फिगर है 32 रन देकर 4 विकेट।

वहीं वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल मुकाबले की बात करें तो भारत इस वक्त मुश्किल परिस्थिति में हैं। ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 469 रन बनाए हैं। वहीं भारतीय टीम का स्कोर दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक है 151 रन पर 5 विकेट। अगर भारत को इस बार चैंपियन बनना है तो वापसी जरूरी है और इस वक्त एक बड़ी पार्टनरशिप की आवश्यकता हैं।