श्रीलंका और न्यूज़ीलैंड के बीच दो टेस्ट मैच की सीरीज की शुरुआत हो चुकी है और आज पहले दिन श्रीलंका ने पहले बैटिंग करते हुए 6 विकेट 305 रन बना लिए। श्रीलंका की तरफ से कप्तान दिमुथ करुणारत्ने और कुसल मेंडिस ने अर्धशतक लगाए। वहीँ न्यूज़ीलैंड की तरफ से कप्तान टिम साउथी सबसे सफल गेंदबाज़ रहे।

9 मार्च यानी आज से शुरू हुए इस पहले टेस्ट मैच में न्यूज़ीलैंड के कप्तान टिम साउथी ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी का फैसला किया। पहले बैटिंग करते हुए श्रीलंका की शुरुआत अच्छी नहीं रही और 13 रन के स्कोर पर ओपनर ओशदा फर्नांडो टिम साउथी का शिकार हो गए। इसके बाद करुणारत्ने और मेंडिस ने पारी को संभाला और तेज़ गति से रन बनाए। दोनों ने मिलकर पहले सत्र में शतकीय साझेदारी कर टीम के स्कोर को 120 तक पहुंचाया।

इसके बाद दूसरे सेशन में जब श्रीलंका का स्कोर 151 रन था तब साउथी ने कुसल मेंडिस को आउट कर अपनी टीम को दूसरी सफलता दिलाई। मेंडिस ने तेज़ गति से बैटिंग करते हुए 83 गेंदों पर 87 रन की बेहतरीन पारी खेली। मेंडिस के आउट होते ही अगले ओवर में कप्तान करुणारत्ने भी मैट हनेरी की गेंद पर पवेलियन चलते बने। इन दोनों के आउट होने के बाद अनुभवी बल्लेबाज़ एंजेलो मैथ्यूज और दिनेश चांदीमल ने 82 रन जोड़े और टीम के स्कोर को 233 तक ले गए। इसके बाद 58वें ओवर की पहेली गेंद पर टिम साउथी ने चांदीमल को आउट कर श्रीलंका को चौथा झटका दिया। चांदीमल ने 39 रन बनाए। इस बीच मैथ्यूज ने टेस्ट क्रिकेट में सात हज़ार रन भी पुरे किये और 47 रन बनाकर मैट हनेरी की गेंद पर आउट हो गए।

इसके बाद माइकल ब्रेसवेल ने विकेटकीपर बल्लेबाज़ निरोशन डिकवेला को आउट कर श्रीलंका को छठा झटका दिया। यहाँ से धनंजय डी सिल्वा ने कसुन राजिथा मिलकर सातवें विकेट के लिए नाबाद 37 जोड़कर दिन का खेल समाप्त होने तक टीम के स्कोर को 6 विकेट पर 305 रन तक पहुंचाया। पहले दिन का खेल खत्म होंने तक क्रीज़ पर धनंजय 39 रन और राजिथा 16 रन बनाकर बने हुए। अब कल दूसरे दिन श्रीलंका टीम उम्मीद करेगी कि यह दोनों बल्लेबाज़ टीम को एक बड़े स्कोर तक ले जाए। वहीँ कीवी टीम जल्द से जल्द श्रीलंका को ऑलआउट करना चाहेगी।