सिडनी वनडे : भारत के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया ने पहले मैच में बनाया 374 रनों का विशाल स्कोर - Latest News In Hindi, Breaking News In Hindi, ताजा ख़बरें, Daily News In Hindi

सिडनी वनडे : भारत के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया ने पहले मैच में बनाया 374 रनों का विशाल स्कोर

कप्तान एरॉन फिंच और स्टीव स्मिथ के शतकों के दम पर ऑस्ट्रेलिया ने शुक्रवार को सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर भारत के साथ जारी पहले वनडे मैच में 50 ओवरों में छह विकेट खोकर 374 रनों का विशाल स्कोर बनाया है।

 कप्तान एरॉन फिंच और स्टीव स्मिथ के शतकों के दम पर ऑस्ट्रेलिया ने शुक्रवार को सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर भारत के साथ जारी पहले वनडे मैच में 50 ओवरों में छह विकेट खोकर 374 रनों का विशाल स्कोर बनाया है। यह ऑस्ट्रेलिया का वनडे में भारत के खिलाफ सर्वोच्च स्कोर भी है। फिंच और स्मिथ के अलावा डेविड वार्नर ने भी शानदार पारी खेलते हुए अर्धशतक जमाया। 
वार्नर और फिंच ने पहले विकेट के लिए 156 रनों की साझेदारी की। वार्नर ने 76 गेंदों पर 6 चौकों की मदद से 69 रन बनाए। फिंच ने 124 गेंदों पर 114 रन बनाए। उन्होंने अपनी पारी में नौ चौके और दो छक्के मारे। स्मिथ के साथ उन्होंने दूसरे विकेट के लिए 108 रनों की साझेदारी निभाई। स्मिथ ने 66 गेंदों पर तेज तर्रार 105 रनों की पारी खेली।
 अपनी पारी में स्मिथ ने 11 चौके और छह चौके मारे। स्मिथ ने 61 गेंदों पर अपना शतक पूरा किया जो ऑस्ट्रेलिया की तरफ से वनडे में तीसरा सबसे तेज शतक है। इन सभी के अलावा ग्लैन मैक्सवेल ने 19 गेंदों पर 45 रन बनाए। 
भारत की तरफ से स्पिनर युजवेंद, चहल सबसे महंगे साबित हुए और उन्होंने 10 ओवर में 89 रन लुटाकर एक विकेट लिया। इसके अलावा जसप्रीत बुमराह ने 10 ओवर में 73 रन देकर एक विकेट, नवदीप सैनी ने 10 ओवर में 83 रन देकर एक विकेट और मोहम्मद शमी ने 10 ओवर में 59 रन देकर तीन विकेट लिए जबकि रवींद, जडेजा 10 ओवर में 63 रन देकर खाली हाथ रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

1 × 1 =

पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।