भारतीय टीम को इंग्लैंड के खिलाफ होने वाले एकमात्र टेस्ट मैच से पहले बड़ा झटका लगा है. कोरोना संक्रमित होने की वजह से कप्तान रोहित शर्मा आखिरी टेस्ट मैच का हिस्सा नहीं होंगे. उनकी जगह पर तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह भारतीय टीम की कमान संभालेंगे.

बर्मिंघम टेस्ट मैच में अब भारत की तरफ से शुभमन गिल के साथ मयंक अग्रवाल पारी की शुरूआत करेंगे. पिछले साल जिस वजह से पांचवें टेस्ट मैच को स्थगित किया गया था, उसी से जुझते हुए टीम इंडिया को यह मैच खेलनी पड़ेगी.

भारत इस सीरीज में इंग्लैंड पर 2-1 से आगे हैं. बुमराह अगर इस मैच में कप्तानी करते है, तो 34 साल बाद ऐसा होगा जब कोई गेंदबाज भारत का अगुआई करेगा. इससे पहले पूर्व ऑलराउंडर कपिल देव ने भारत की कप्तानी 1983 से 1987 तक की थी.