हाल ही में वेस्टइंडीज ने अपनी विश्व कप टीम का नाम अनाउंस कर दिया। वहीं अब उस टीम का कोच कौन होगा, यह भी निश्चित हो चुका हैं। वो अपनी टीम के साथ जून के महीने में जुड़ेंगे, जब यह टीम यूएई का दौरा करेगी, जहां मेजबान टीम के खिलाफ तीन मैचों का वनडे सीरीज खेलेगी, जोकि 5, 7 और 9 जून को खेला जाएगा।

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि वेस्टइंडीज को 2 बार टी20 विश्व कप की ट्रॉफी दिलाने वाले पूर्व कप्तान डेरेन सैमी टीम के मुख्य कोच के पद पर नियुक्त किए गए हैं। सैमी अगले महिने टीम से जुड़ जाएगें। वहीं वो भारत के खिलाफ होने वाले टेस्ट और वनडे सीरीज में भी बतौर वेस्टइंडीज कोच दिखेगें। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि डैरेन सैमी का योगदान वेस्टइंडीज के लिए अतुलनीय रहा हैं। इस खिलाड़ी ने 2004 में वनडे क्रिकेट से अपना डेब्यू किया और 2017 में टी20 खेलकर संन्यास लेने की घोषणा कर दी।

डैरेन सैमी की कप्तानी में वेस्टइंडीज 2012 और 2016 में टी20 विश्व चैंपियन बना था। इस खिलाड़ी ने मात्र 68 टी 20 मुकाबले खेले हैं, जिसमें 147 के स्ट्राइक रेट से कुल 587 रन बनाए हैं। वहीं 126 वनडे क्रिकेट में 1871 रन के साथ साथ 81 विकेट भी अपने नाम किए। इस खिलाड़ी के नाम एक रिकॉर्ड भी शामिल है। सैमी ने वनडे क्रिकेट में 1000 रन के साथ-साथ 50 कैच और 50 विकेट भी अपने नाम कर चुके हैं।

तो अब देखना दिलचस्प होगा कि क्या यह महान पूर्व खिलाड़ी अपनी कोचिंग में वेस्टइंडीज को आगे बढ़ाने में मदद करेगा। वहीं डेरेन सैमी पर बहुत बड़ी जिम्मेदारी भी हैं। कोच की नियुक्ति के बाद उन्होंने कहा कि वेस्टइंडीज के लिए कोचिंग करना एक चुनौती होगी, लेकिन मैं इसके लिए तैयार हूं और उत्साहित हूं। मैं वास्तव में इस अवसर की प्रतीक्षा कर रहा हूं, विशेष रूप से हमारे पास मौजूद खिलाड़ियों को देखते हुए और मुझे लगता है कि मैं ड्रेसिंग रूम में प्रभाव डाल सकता हूं।” तो देखना है कि अब डेरेन सैमी अपनी टीम को कितना आगे लेकर जाते हैं।