वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल मुकाबला अब बस कुछ ही दिनों में शुरू होने वाला है। जहाँ भारत और ऑस्ट्रेलिया की टीम ट्रॉफी के लिए आपस में भिड़ेंगी। इस मुकबले को लेकर हर जगह चर्चा हो रही है। किन खिलाड़ियों को प्लेइंग 11 में शामिल करना चाहिए। कौन सा कॉम्बिनेशन होना चाहिए, सब पर बात चल रही है।
.jpg)
भारत टीम की बात करें तो बैटिंग मेंलगभग 5 बल्लेबाज़ पक्के है, रोहित, गिल, पुजारा, कोहली और रहाणे। जबकि विकेटकीपर के तौर केएस भारत और ईशान किशन में खेलेगा। वहीँ गेंदबाज़ी में अगर भारतीय टीम चार तेज़ गेंदबाज़ो के साथ उतरने का फैसला करते है तो शमी, सिराज, उमेश के साथ शार्दुल ठाकुर खेलते हुए दिख सकते है। स्पिन गेंदबाज़ के तौर अब जेडजा और अश्विन के बीच लड़ाई है। वैसे फॉर्म को देखा जाए तो जडेजा फर्स्ट चॉइस होंगे। लेकिन अगर भारतीय टीम तीन तेज़ गेंदबाज़ो के साथ जाती है तो शार्दुल की जगह अश्विन को मौका मिल सकता है।
.jpg)
अश्विन ने इस चैंपियनशिप में भारत क लिए सबसे ज्यादा 61 विकेट लिए हैं और अश्विन का ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाज़ों के सामने रिकॉर्ड भी अच्छा है। अगर ओवल की पिच थोड़ी सपाट होती है और मौसम साफ़ होता है तो अश्विन जडेजा की जोड़ी घातक साबित हो सकती है। हालाँकि यह दोनों ऐसे गेंदबाज़ है जो किसी भी पिच पर अपनी फिरकी से कमाल दिखा सकते है।
.jpg)
अगर अश्विन का ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ रिकॉर्ड की बात करें तो 22 मैचों में उन्होंने 114 विकेट चटकाए है और बल्ले के साथ भी 543 रन बनाए है। गेंदबाज़ी में वो ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 7 बार पांच विकेट ले चुके हैं। वहीँ ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज़ों के सामने भी अश्विन का रिकॉर्ड अच्छा है। डेविड वार्नर को टेस्ट क्रिकेट में अश्विन ने 11 बार आउट किया और केवल 194 रन खर्च किए है। उस्मान ख्वाजा को भी अश्विन ने चार बार आउट किया हुआ है।
.jpg)
वहीँ ऑस्ट्रेलिया के सबसे भरोसेमंद बल्लेबाज़ स्टीव स्मिथ को भी अश्विन ने 8 बार आउट किया हुआ है। जबकि विकेटकीपर बल्लेबाज़ एलेक्स कैरी को पांच बार आउट कर चुके है। अश्विन के खिलाफ सिर्फ स्मिथ और लाबुशेन का 50 से ऊपर का औसत है। वहीँ अश्विन का इंग्लैंड में भी रिकॉर्ड अच्छा रहा है। इंग्लैंड में 7 मैचों में अश्विन ने 18 विकेट चटकाए है। जबकि बल्ले से भी 261 रन बनाए है।
.jpg)
वहीँ जडेजा की बात करें तो ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 16 मैचों में 85 विकेट हासिल किया है। जिसमें पांच बार फाइव विकेट हॉल लिया है। जबकि बैटिंग में पांच अर्धशतक की मदद से 522 रन बनाए है। जडेजा ने अपनी गेंदों से ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाज़ों खूब परेशां किया है। जडेजा ने स्मिथ को 7 बार पवेलियन की राह दिखाई है। जबकि लाबुशेन को पांच बार आउट किया है। उस्मान खाव्जा और डेविड वार्नर को 4-4 बार आउट कर रखा है।
.jpg)
वहीँ इंग्लैंड में जडेजा ने बल्ले के साथ 594 रन बनाए है जिसमें एक शतक और तीन अर्धशतक शामिल है। वहीँ गेंदबाज़ी में 11 मैचों में 23 विकेट चटके है। जिसमें से 11 विकेट लंदन के ओवल ग्राउंड पर ही लिए है। ऐसे में अगर ये दोनों दिग्गज खिलाड़ी साथ में खेलते हैं तो भारत के लिए काफी फायदेमंद हो सकता है और ऑस्ट्रेलिया के ऊपर एक मानसिक दवाब भी होगा इन्हें लेकर। अब देखने वाली बात होगी की रोहित शर्मा इन दोनों खिलाड़ियों को साथ में प्लेइंग में शामिल करते है या नहीं।