मंगलवार को इंडियन प्रीमियर लीग में इस सीजन कमाल का खेल दिखा रही राजस्थान रॉयल्स ने टूर्नामेंट के दूसरे रॉयल्स यानि रॉयल चैलेंजर्स बैंगलौर को हरा कर मुकाबले को 29 रन से जीत लिया। इस जीत के साथ ही राजस्थान पॉइंट्स टेबल में नंबर एक पर पहुंच गयी है। तो वही RCB की टीम 9 मैचों में 5 जीत और 5 हार के साथ पांचवे नंबर पर बनी हुई है। इस लो-स्कोरिंग मैच में फैंस को क्रिकेट का रोमांच को काफी दिखा लेकिन उसके साथ ही उन्हें वो भी देखना पड़ा जिसकी उम्मीद कोई नहीं करता।

दरअसल मैच की पहली पारी में राजस्थान की बल्लेबाज़ी बुरी तरह से फ्लॉप हो रही थी। लगातर गिरते विकेटों की वजह से रन बनने की रफ़्तार बेहद कम थी। फिर मैदान में उतरे रियान पराग जिन्होंने इस सीजन अभी तक ज्यादा इम्प्रेस नहीं किया था लेकिन उन्होंने कल अर्धशतक जमा कर अपनी टीम को मुश्किल से निकाला। उन्होंने हर्षल पटेल के आखरी ओवर में दो छक्के, एक चौका और एक डबल लेकर 18 रन बनाए थे। इसके बाद जब वो वापस डग आउट जाने लगे तो दोनों के बीच गहमा गहमी देखने को मिली। बात इतनी बढ़ गयी की दोनों टीमों के खिलाड़ियों को बीच-बचाव के लिए आना पड़ा था, लेकिन ये लड़ाई यहीं खत्म नहीं हुई।
सबको लगा था की बात खत्म हो गयी और खिलाडी मैच के बाद जब हाथ मिलेंगे तो दोनों में दोस्ती भी हो जाएगी लेकिन हर्षल पटेल ने तो रियान पराग से हाथ मिलाने से भी इंकार कर दिया। हर्षल पटेल के आउट होते ही RCB की टीम आल आउट हो गयी थी। जिसके बाद हर्षल और हेजलवुड ड्रेसिंग रूम की ओर लौटने लगे, तो राजस्थान रॉयल्स के खिलाड़ियों ने दोनों से हाथ मिलाया।
हर्षल पटेल ने इस दौरान बाकी सभी खिलाड़ियों से तो हाथ मिलाया, लेकिन रियान पराग ने जब हाथ बढ़ाया, तो वो उन्हें नजरअंदाज करके आगे बढ़ गए। जिसके बाद रियान पराग ने पीछे मुड़कर देखा भी, लेकिन हर्षल आगे निकल गए। हर्षल की इस हरकत के बाद सोशल मीडिया में फैंस ने उन्हें जमकर खरी खोटी सुनाई।