आईपीएल सीजन-16 अब अंतिम दौर में हैं, मगर अब तक पता नहीं लग पाया है कि वो कौन सी चार टीमें है, जोकि अपना जगह प्लेऑफ में बना पाएगी। हर एक मुकाबला महत्वपूर्ण साबित होता दिखाई दे रहा हैं। हर मुकाबले के बाद अंक तालिका में फेरबदल देखने को मिल रहा हैं। वहीं इस फेरबदल के बाद अंक तालिका पर अगर नजर डाले तो ऐसा लग रहा है कि जो 15 पॉइंट वाली टीम है, वो प्लेऑफ में अपनी जगह पक्की लेगी और जिनके 16 अंक होते है वो इस रेस से बाहर हो जाएगी। हालांकि इस अंक तालिका को अच्छे से एक्सप्लेन किया है पूर्व क्रिकेट आकाश चोपड़ा ने।

दरअसल आकाश चोपड़ा ने सोशल मीडिया हैंडल पर एक ट्वीट किया है, जिसमें उन्होंने टीमों का समीकरण बताया है कि कैसे टीमें प्लेऑफ में जगह बना सकती हैं। उसे जानने से पहले आपको यह जान लेना जरूरी है कि आज कि अंक तालिका क्या हैं। 18 अंकों के साथ गुजरात टाइटंस प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई कर चुकी हैं और पहले स्थान पर हैं। वहीं दूसरे और तीसरे पर क्रमशः सीएसके और लखनऊ सूपर जाइंट्स है 15-15 अंकों के साथ। वहीं चौथे स्थान पर मुंबई इंडियंस है 13 मैचों में 14 अंकों के साथ, जिसमें कि इस टीम का नेट रन रेट माइनस में हैं. पांचवे पर रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर है, जो कि 12 मैचों में 6 जीत और 6 हार का सामना किया हैं। तो इस अंक तालिका में सीएसके और लखनऊ 17 अंकों तक पहुंच सकती है वहीं मुंबई और बैंगलोर 16 अंकों तक जा सकती हैं। अब यहां से क्या समीकरण है, वो हम जानेंगे।

आकाश चोपड़ा के अनुसार 15 पॉइंट के साथ टीम क्वालीफाई कर सकते हैं और जो टीम 16 अंको के साथ है वर्तमान में उसका सफर लीग स्टेज तक ही हैं। आकाश चोपड़ा ने कहा है कि चेन्नई और लखनऊ 17 पॉइंट तक पहुंच सकती हैं, जहां क्वालीफिकेशन पक्का हैं। और यहीं दोनों टीम अपने 15-15 अंकों का साथ भी क्वालीफाई कर सकता है अगर पंजाब किंग्स, रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और मुंबई इंडियंस 16 अक तक नहीं पहुंच पाती है तो। हालांकि अगर चेन्नई और लखनऊ दोनों अपने-अपने अंतिम मुकाबले को जीत लेती है तो फिर दोनों 17 अंकों के साथ प्लेऑफ में क्वालीफाई कर जाएगी और फिर मुंबई, बैंगलोर और पंजाब में से कोई दो 16 अंक होने के बावजूद रेस से बाहर हो जाएगी और उनका सफर लीग स्टेज पर ही खत्म हो जाएगा। वहां से इन तीन टीमों में से जिस भी एक टीम का नेट रन रेट ,सबसे ज्यादा होगा, वो प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई कर जाएगी।
तो यहां से देखना दिलचस्प होगा कि आगे क्या होता हैं। कौन सी टीम इस रेस में आगे निकलेगी और किसे यहां से उदास होकर सफर का अंत देखना होगा।