आईपीएल का डंका एक बार फिर से बजने वाला है और खिलाड़ी पूरी तरह से भाग लेने के लिए तैयार हैं। वहीं क्रिकेट फैंस का भी इंतजार अब खत्म होने वाला हैं। आईपीएल से खिलाड़ियों पर पैसों की बारिश होती हैं, ये हम सब जानते है, और यही वजह होती है कि खिलाड़ी इंटरनेशनल क्रिकेट खेलना तो छोड़ देते है, मगर आईपीएल नहीं क्योंकि जितना वो अंतरराष्ट्रीय मुकाबले को खेलकर पूरे साल भर में उतना नहीं कमा पाएंगे, जितना वो एक आईपीएल सीजन से कमा लेंगे। तो आज हम इसी पर बात करेंगे की वो कौन से 10 खिलाड़ी हैं, जिन्होंने आईपीएल के सीजन-1 से अब तक पैसा कमाने के मामले में टॉप-10 में शामिल हैं।

तो इस लिस्ट में 10वें स्थान पर जिस खिलाड़ी का नाम आता है, वो है दिनेश कार्तिक, जिन्होंने अब तक आईपीएल से 86 करोड़ रुपए कमाए हैं। वर्तमान में वो रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के लिए खेलते हैं और अब तक 229 आईपीएल मैचों में कुल 26.85 की औसत से कुल 4376 रन बनाए हैं। वहीं नौवें स्थान पर आते हैं भारतीय टीम के गब्बर शिखर धवन। इस खिलाड़ी ने अब तक कुल 91 करोड़ की रकम आईपीएल से अपने नाम की है। इस खिलाड़ी के नाम आईपीएल में 2 शतक और 47 अर्धशतक शामिल है। 206 मुकाबलों में 6244 रन बनाकर शिखर टॉप-5 हाईएस्ट रन गेटर हैं। आठवें स्थान पर हैं केकेआर को दो बार अपनी कप्तानी में चैंपियन बनाने वाले खिलाड़ी गौतम गंभीर, जोकि 2008 से 2018 तक आईपीएल में अलग-अलग टीम के लिए खेलते हुए 154 मैचों में 4217 रन बनाए। इस खिलाड़ी ने पूरे आईपीएल के दौरान 94 करोड़ रुपए कमाए।सांतवे स्थान पर नाम आता है दुनिया में अपनी काबिलियत से नाम बनाने वाले साउथ अफ्रीका मूल के एबी डिविलियर्स, इस खिलाड़ी ने 2008 से 2021 तक आईपीएल खेला जिससे वो 102 करोड़ रुपए अपने अकाउंट में डाले। 184 मुकाबलों में इस खिलाड़ी मे 5162 रन अपने नाम किए हैं।

छठे स्थान पर आते हैं सुनिल नरेन। वर्तमान में केकेआर टीम में शामिल यह खिलाड़ी अपनी स्पिन से अच्छे-अच्छों बल्लेबाजों के नाक में दम कर रखा है और यही वजह रही कि इसकी डिमांड आईपीएल में लगातार बढ़ता जा रहा हैं। इस खिलाड़ी ने 2012 से अब तक में 107 करोड़ रुपए कमाए हैं। पांचवें नंबर पर नाम आता है सर जडेजा का, जिनका करेंट फॉर्म लाजवाब है और सीएसके के लिए इस बार यह ट्रंप कार्ड साबित होने वाले हैं। 2008 से ही आईपीएल में एक्टिव रहने वाले इस खिलाड़ी की अब तक की टोटल इनकम 109 करोड़ रही हैं। इस ऑलराउंडर ने अब तक कुल 210 मैचों में 2502 रन और 132 विकेट हासिल किए। चौथे स्थान पर नाम आता है मिस्टर आईपीएल के नाम से मशहूर सुरेश रैना का, जिन्होंने 2008 से 2021 तक आईपीएल में भाग लिए और कुल 110 करोड़ की कमाई की। इस खिलाड़ी ने आईपीएल के 205 मैचों में 5528 रन हैं, जिसमें एक शतक भी शामिल हैं।भारत की आन-बान और शान विराट कोहली कमाई के मामले नंबर-3 पर हैं, जिन्होंने 173 करोड़ अब तक कमा चुके हैं। इस लिस्ट में एक यही महान और दुर्भाग्यपूर्ण खिलाड़ी है जोकि लगातार एक टीम के लिए हमेशा से खेले, बीच में कप्तान भी कई सालों के लिए बने मगर कभी भी अपनी टीम को चैंपियन नहीं बना पाएं। हालांकि इस बार उम्मीद है क्योंकि इनके साथ-साथ और भी खिलाड़ी हैं उनकी टीम में, जो अच्छा साथ निभाने की काबिलियत रखते हैं और क्रिकेट जगत में अपना बड़ा नाम बना चुके हैं।

कमाई के मामले में दूसरे स्थान पर आते हैं दुनिया के सबसे सफल कप्तानों में से एक महेंद्र सिंह धोनी, जिसने आईपीएल के सबसे पहले सीजन से अब तक सभी आईपीएल में खेल कर कुल 176 करोड़ की कमाई की है। इस खिलाड़ी को कप्तानी का लोहा माना जाता है। वर्तमान में धोनी अपनी फ्रेंचाइजी से 12 करोड़ रुपए ले रहे हैं। पहले स्थान पर नाम आता है हिटमैन रोहित शर्मा का, जिन्होंने 5 बार मुंबई इंडियंस को चैंपियन बनाया हैं। इस खिलाड़ी ने अब तक कुल 178 करोड़ रुपए की कमाई की है आईपीएल के सभी सीजन को खेलकर। तो ये हैं कुछ अमीर खिलाड़ियों के नाम, जोकि आईपीएल में अपने टैलेंट से खुब पैसे की बौछार कर चुके हैं।