अगले साल से साउथ अफ्रीका में शुरू हो रही टी20 लीग में भारतीय मूल की 6 फ्रेंचाइजीयों ने लीग में टीम खरीदी है। जिसमें से एक मुंबई इंडियंस भी है और मुंबई इंडियंस की टीम का नाम है MI कैप्टाउन । आपको बता दें की अब MI ने अपनी टीम के लिए खिलाड़ियों को साइन करना भी शुरू कर दिया है। जिसमें विश्व के कई दिग्गज खिलाड़ी शामिल है। आपको बता दें की हर एक टीम को ड्रॉफ्ट से पहले पांच खिलाड़ियों को साइन करना जरूरी है। जिसमें तीन विदेशी प्लेयर्स,एक साउथ अफ्रीकी और एक अनकैप्ड खिलाड़ी का होगा। एक टीम में कुल 17 खिलाड़ी होंगे।

मुम्बई इंडियंस ने टी20 क्रिकेट के कई नामी खिलाड़ियों को अपनी टीम में शामिल किया है। MI ने अभी तक 5 खिलाड़ियों को टीम में साइन कर लिया है। जिसमें टी20 के सबसे खतरनाक और किफायती गेंदबाज़ रशीद खान है। जिनके नाम टी20 क्रिकेट 466 विकेट है। वहीँ इसके अलावा साउथ अफ्रीका स्टार तेज़ गेंदबाज़ कागिसो रबाडा और बेबी AB डेविलियर्स के नाम से मशहूर डेवाल्ड ब्रेविस को साइन किया है। इनके अलावा इंग्लैंड के भी दो खिलाड़ियों को भी साइन किया है जिसमें अपनी लम्बी लम्बी हिट्स के लिए फेमस लियम लिविंगस्टोन और हरफ़नमौला खिलाड़ी सैम करन शामिल है। अगर इन खिलाड़ियों की आईपीएल टीमों की बात करें तो रशीद खान गुजरात टाइटंस टीम का हिस्सा है वहीँ कागिसो रबाडा और लियम लिविंगस्टोन पंजाब किंग्स और सैम करन चेन्नई सुपर किंग्स का हिस्सा है वहीँ डेवाल्ड ब्रेविस मुंबई इंडियंस के ही सदस्य है।

इसके अलावा मुंबई इंडियंस ने UAE टी20 लीग में भी MI एमिरेट्स के नाम से टीम खरीदी हुई,जिसके खिलाड़ियों के भी नाम आये है और इसमें कई बड़े नाम देखने को मिल रहे है। जैसे वेस्टइंडीज के पूर्व खिलाड़ी कीरोन पोलार्ड और ड्वेन ब्रावो है और इनके अलावा वेस्टइंडीज के ही वर्तमान कप्तान निकोलस पूरन भी है। वहीँ न्यूज़ीलैंड के स्टार तेज़ गेंदबाज़ ट्रेंट बोल्ट को भी शामिल कर लिया गया है। अब देखना होगा की इतने बड़े और नामी खिलाड़ियों को लेकर मुंबई इंडियंस दोनों लीग में कैसा प्रदर्शन करती है।