भारतीय टीम को अब दक्षिण अफ्रीका के दौरे के लिए रवाना होना है। जहां मेहमानों को मेजबानों के विरुद्ध तीन मैचों की टेस्ट सीरीज और इतने ही मैचों की वनडे सीरीज खेलनी है। भारत का यह दौरा 26 दिसंबर से शुरू होगा। लेकिन इससे पहले एक बड़ी खबर सामने आ रही है।

दरअसल इस दौरे के लिए अभी टीम की घोषणा होनी है। लेकिन टीम में कई खिलाड़ियों को चोट लग जाने के कारण इसमें देरी हो रही है। खबर है कि टीम इंडिया के कोई एक दो खिलाड़ी नहीं बल्कि पूरे चार खिलाड़ी चोटिल हुए हैं और इन्हें ठीक होने में अभी थोड़ा समय लग सकता है। चोटिल हुए खिलाड़ियों में इशांत शर्मा रविंद्र जडेजा, अक्षर पटेल और शुभमन गिल के नाम शामिल हैं।

भारत के लिए दक्षिण अफ्रीका दौरे पर इशांत से ज्यादा रविंद्र जडेजा का चोटिल होना बुरी खबर है। दरअसल जडेजा के विकल्प में कमी है, क्योंकि बाएं हाथ के फिरकी गेंदबाज और बल्लेबाज अक्षर पटेल भी फिट नहीं हैं। वे स्ट्रेस फ्रेक्चर से जूझ रहे हैं। इस वजह से सेलेक्टर्स के सामने अब दिक्कत यह है कि इन दोनों के विकल्प के रूप में कोई नहीं है।

तीन वनडे मैच बोलैंड पार्क, पार्ल (19 और 21 जनवरी) और केपटाउन (23 जनवरी) में होंगे। टेस्ट श्रृंखला आईसीसी विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप के नये चक्र का हिस्सा होगी। वहीं वनडे श्रृंखला आईसीसी विश्व कप सुपर लीग के तहत खेली जायेगी जो 2023 विश्व कप क्वालीफिकेशन टूर्नामेंट है।

भारत-दक्षिण अफ्रीका सीरीज नया कार्यक्रम
पहला टेस्ट (26 से 30 दिसंबर , सेंचुरियन)
दूसरा टेस्ट (तीन से सात जनवरी, जोहानिसबर्ग)
तीसरा टेस्ट (11 से 15 जनवरी , केपटाउन)
दक्षिण अफ्रीका बनाम भारत वनडे सीरीज का कार्यक्रम इस प्रकार
पहला वनडे (19 जनवरी , पार्ल)
दूसरा वनडे (21 जनवरी , पार्ल)
तीसरा वनडे (23 जनवरी, केपटाउन)