2023 वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल मुकाबला 7- 11 जून को इंग्लैंड के ओवल ग्राउंड में खेला जाएगा। जहाँ पर ऑस्ट्रेलिया और भारतीय टीम आमने-सामने होंगी। दोनों ही टीमों ने इस चैंपियनशिप में शानदार प्रदर्शन किया था। ऑस्ट्रेलिया की टीम पॉइंट्स टेबल पर पहले स्थान पर थी तो भारतीय टीम दूसरे स्थान पर। अब इन दोनों की भिड़ंत ओवल ग्राउंड पर ट्रॉफी के लिए होने वाली है। उसे पहले आइये जानते है इन दोनों टीमों का ओवल ग्राउंड पर कैसा रिकॉर्ड रहा है।

पहले भारतीय टीम की बात करें तो ओवल ग्राउंड पर काफी शर्मनाक रिकॉर्ड रहा है। 87 साल के इतिहास में भारतीय टीम केवल दो बार इस मैदान पर जीत हासिल कर पाई है। भारतीय टीम इस मैदान पर पहली बार 1936 में इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट मैच खेला था जहाँ उसे 9 विकेट से हार मिली थी। वहीँ भारतीय टीम को पहली जीत 1971 में अजित वाडेकर की कप्तानी में मिली थी।

इसके बाद 2021 में विराट कोहली की कप्तानी में 157 रन से जीत हासिल की थी। ओवल में भारतीय टीम ने 14 मैच खेले है, जिसमें 2 में जीत और 5 मैच में हार मिली है जबकि 7 मैच ड्रा रहे हैं। ये सभी मैच इंग्लैंड के खिलाफ खेले गए थे। हालाँकि यह अच्छी बात है कि आखिरी मैच इस मैदान पर भारतीय टीम ने जीत हासिल की है।

वहीँ ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ इस मैदान पर पहली बार भारतीय टीम खेलगी। हालाँकि ऑस्ट्रेलिया का भी इस मैदान पर कुछ ख़ास रिकॉर्ड नहीं रहा है। ऑस्ट्रेलिया पिछले आठ साल से इस मैदान पर जीत हासिल नहीं कर पाया है। ऑस्ट्रेलिया ने ओवल में कुल 38 मुकाबले खेले है,जिसमें से केवल उसे 7 मैचों में जीत हासिल हुई है और 17 मैचों में हार मिली है। जबकि 14 मैच ड्रा रहे हैं। ऑस्ट्रेलिया को इस मैदान पर आखिरी बार 2015 में जीत हासिल हुई थी। उसके बाद 2019 में ऑस्ट्रेलिया को हार मिली थी।
.jpg)
अब यह रिकॉर्ड देख के तो दोनों ही टीमों को चिंता हो रही होगी हालाँकि यह अच्छी बात है की दोनों के सामने इंग्लैंड नहीं है। वहीँ ऑस्ट्रेलिया और भारत का टेस्ट रिकॉर्ड देखा जाए तो यहाँ ऑस्ट्रेलिया भारत पर भारी पड़ा है। लेकिन पिछले कुछ सालों में भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया को धूल चटाई है। अभी तक दोनों टीमों के बीच 104 टेस्ट मैच खेले गए हैं, जिसमें ऑस्ट्रेलिया ने 44 मैचों में जीत हासिल की है जबकि भारत ने 32 मैचों में और 29 मैच ड्रा रहे है। अब देखना होगा की रोहित शर्मा की कप्तानी में भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया को इस महा मुकाबले में मात दे पाती है या नहीं। दोनों टीमें शानदार फॉर्म में है और यह फाइनल मैच काफी रोमांचक होने वाला है।