भारतीय अंडर-19 विश्व विजेता महिला टीम का दिल्ली के इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर जबरदस्त तरीके से स्वागत किया गया हैं। भारतीय अंडर-19 टीम ने हाल ही में हुए अंडर-19 टी20 विश्व कप में इंग्लैंड को फाइनल में हराकर चैंपियन बनी हैं। इस जीत के साथ ही शेफाली वर्मा की टीम की चर्चाएं पुरे देश में हो रही हैं। 1 फरवरी को बीसीसीआई ने भी अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में चैंपियन टीम को सम्मानित करते हुए 5 करोड़ रुपए का इनाम दिया।

भले ही भारतीय पुरुष टीम जब भी कोई बड़ा टूर्नामेंट जीती है तो लोग तारिफों के पूल बांध देते हैं। मगर हमारी महिलाओं ने भी अपना हुनर दिखाते हुए प्रूफ कर दिया है कि वो भी किसी पुरुष टीम से कम नहीं हैं। साउथ अफ्रीका में खेले गए अंडर-19 टी20 महिला विश्व कप में भारतीय महिला अंडर-19 टीम ने परचम लहराया हैं। उन्होंने फाइनल मुकाबले में 7 विकेट से जीत हासिल कर पहली बार अंडर-19 की विश्व विजेता टीम बनी हैं। पहली बार मिली यह जीत अपने-आप में खास हैं। वहीं इस जीत को पहले तो और भी खास बनाया बीसीसीआई ने, जब उन्हें सम्मानित तो किया गया ही, साथ ही साथ क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर ने उनके दुनिया के लिए इंस्पिरेशन बताया।

वहीं कल पूरी चैंपियन टीम दिल्ली पहुंची तो वहां भी इस टीम को देखने के लिए भीड़ उमड़ पड़ी थी। लोग वहां फूल-माले के साथ चैंपियन टीम का स्वागत कर रहे थे। लोगों के बीच इस जीत का जश्न भी बिल्कुल वैसा ही था, जैसा भारत की पुरुष टीम 2011 में विश्व कप विजेता बनने पर हुआ था। वहीं अब 9 फरवरी से साउथ अफ्रीका में ही टी20 विश्व कप भी खेला जाना है, जिसमें भारतीय महिला टीम का पहला मुकाबला पाकिस्तान महिला टीम से 12 फरवरी को होना हैं। उम्मीद लगाई जा रही है कि वो मुकाबला भी रोमांचक होने वाला हैं।

वहीं चैंपियन टीम में लगभग सभी खिलाड़ी ने जबरदस्त प्रदर्शन किया।ऐसे में पहली बार इस साल होने वाली विमेंस प्रीमियर लीग में सभी टीमों के लिए खिलाड़ियों को अपनी टीम में शामिल करने की लड़ाई देखने लायक होगी। वहीं डब्ल्यूपीएल का ऑक्शन डेट 11 से 13 फरवरी रखा गया है, हालांकि इस पर अभी बीसीसीआई की मुहर नहीं लगी हैं।