बॉलीवुड एक्ट्रेस उर्वशी रौतेला को जब भी लगता है कि वो अब सोशल मीडिया पर ट्रेंड नहीं कर रही हैं, तब-तब वो कुछ ऐसी हरकत कर देती है कि वो वापस सुर्खियों में आ जाती हैं। एक बार फिर से वैसा ही कुछ उन्होंने किया। क्रिकेटरों के साथ उनकी कॉन्ट्रोवसी आय दिन आती रहती हैं। भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत के साथ उनका नाम बहुत ही पहले से जोड़ा जा रहा हैं। वहीं पिछले साल हुए एशिया कप के बाद से एक और क्रिकेटर के साथ उनका नाम साथ जोड़ दिया गया हैं। वो क्रिकेटर कोई और नहीं बल्कि पाकिस्तान के युवा तेज गेंदबाज नसीम शाह हैं।

दरअसल हाल ही में पाकिस्तान के तेज गेंदबाज नसीम शाह को बलूचिस्तान पुलिस का एम्बेसडर बनाया गया। इस बात की जानकारी नसीम ने इंस्टाग्राम पोस्ट के जरिए भी दी थी। वहीं पांच दिन पहले वो अपने साथी खिलाड़ी ऑलराउंडर शादाब खान की शादी में गए थे, जिसकी तस्वीर उन्होंने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर डाला था और साथ ही कैप्शन के जरिए शादाब को शादी की मुबारकबाद भी दी थी। वहीं इस पोस्ट पर उर्वशी ने एक कमेंट किया और लिखा हैप्पी बर्थडे नसीम शाह, डीएसपी रैंक की उपाधि मिलने की शुभकामनाएं। जिस पर नसीम ने भी रिप्लाई करते हुए धन्यवाद लिखा हैं।

वही इससे पहले दोनों ने साथ में सुर्खियां तब बटोरी थी, जब एशिया कप पिछले साल खेला जा रहा था। हालांकि तब नसीम ने इस कॉन्ट्रोवर्सी पर कहा था कि वो उर्वशी को जानते भी नहीं हैं और उनका पूरा फोकस करियर बिल्ट करने पर हैं। वहीं अब वो उर्वशी के कमेंट का जवाब भी दे रहे हैं। वहीं सोशल मीडिया पर लोगो ने भी जमकर कमेंट किया है और मजे लिए हैं। कोई कह रहा है कि बीमार पड़ते ही उर्वशी ऋषभ को भूल गई। हालांकि नए अपडेट को देखते हुए लग रहा है कि वायरल हो चुके दोनों के इस कमेंट को डिलीट कर दिया गया है, मगर अभी भी कई जगह पर स्क्रीनशॉट मौजूद हैं।

ऋषभ पंत इन दिनों बीमार चल रहे हैं क्योंकि पिछले साल के 30 दिसंबर को उनका एक कार एक्सिडेंट हो गया था। हालांकि उन्हें अस्पताल से छुट्टी तो मिल गई हैं, मगर हो सकता है कि वो इस साल क्रिकेट खेलते हम सबको नहीं दिखें। वहीं नसीम शाह लगातार अपनी टीम के लिए अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं और वर्तमान में पाकिस्तान सुपर लीग खेल रहे हैं, जिसमें वो क्वेटा ग्लैडिएटर्स की तरफ से खेलते हैं। तो उर्वशी का आगे क्या स्टेप होता है इस कॉन्ट्रोवर्सी में, ये देखने वाली बात होगी।