भारतीय टीम के दो पूर्व खिलाड़ी अब जुबानी जंग में आमने-सामने हो गए हैं। इस जुबानी जंग का कारण और कोई नहीं बल्कि भारतीय ओपनर केएल राहुल हैं, जोकि पिछले साल से ही क्रिकेट के किसी भी फॉर्मेट में प्रदर्शन नहीं कर पा रहे हैं, और उस वजह से भारत को एक अच्छी ओपनिंग साझेदारी नहीं मिल पा रहा हैं। केएल राहुल को मौका देने के चक्कर में भारत के वो खिलाड़ी टीम में या प्लेइंग-11 में शामिल नहीं हो पाते हैं, जोकि लगातार अलग-अलग जगह पर खेल कर बढ़िया प्रदर्शन कर रहे हैं। इस जुबानी जंग में भारत के पूर्व ओपनर बल्लेबाज आकाश चोपड़ा और पूर्व तेज गेंदबाज वेंकटेश प्रसाद शामिल हैं।

दरअसल यह बहस दोनों के बीच शुरू ही नहीं होती, अगर आकाश चोपड़ा वेंकटेश प्रसाद के ओपिनियन का जवाब उल्टे ढंग से नहीं देते तो। इस देश में सभी के पास सामान्य अधिकार है कि वो अपनी बात-विचार को खुलकर बोल सके और यहीं काम कर रहे थे वेंकटेश प्रसाद। उन्होंने केएल राहुल पर उनके खराब फॉर्म के चलते टिप्पणी करते हुए लिखा था कि खराब फॉर्म में होने के बावजूद उन्हें प्लेइंग-11 में मौका दिया जा रहा हैं और उस वजह से दूसरे इनफॉर्म खिलाड़ी या तो बेंच पर बैठे हैं या फिर टीम में ही नहीं हैं। अपने विचार के साथ-साथ वेंकटेश प्रसाद ने राहुल के स्टेटस के स्क्रीनशॉट को भी प्रूफ के तौर पर दिखाया साथ ही धवन, रहाणे, गिल और मयंक अग्रवाल के स्टेटस के कमपेयर भी किया था। तो इस बात से साफ लगता है कि वेंकटेश प्रसाद केएल राहुल के साथ-साथ टीम मैनेजमेंट पर भी तंज कस रहे हैं।

यहीं बात आकाश चोपड़ा को सही नहीं लगी और उन्होंने राहुल को सही ठहराते हुए वेंकटेश प्रसाद को अपने यूट्यूब चैनल के माध्यम से गलत ठहराते हुए कहा कि “मैं यह नहीं कह रहा हूं कि केएल राहुल रोहित शर्मा की तरह बन जाएंगे, लेकिन मैं विनम्रतापूर्वक आपसे शांत रहने का अनुरोध करता हूं। अगर कोई एजेंडा है, तो उसे न फैलाएं। आकाश चोपड़ा के इस ट्वीट पर वेंकटेश प्रसाद ने फिर से जवाब देते हुए कहा कि “तो मेरे दोस्त आकाश चोपड़ा ने आज सुबह यूट्यूब पर एक वीडियो बनाया, जहां वह मुझे एजेंडा फैलाने वाला कहते हैं। आसानी से और चतुराई से मुझे गलत तरीके से उद्धृत करते हैं, घर पर मयंक के 70 के औसत को हटा देते हैं, उन विचारों को रोकना चाहते हैं जो उनके विश्वास के अनुरूप नहीं हैं लेकिन रोहित को आउट करना चाहते थे।”

इसके बाद आकाश चोपड़ा ने भी ट्वीटर के माध्यम से वेंकटेश प्रसाद को घेरना चाहा और अपने यूट्यूब चैनल पर आमंत्रित करते हुए लिखा था कि “वेंकी भाई, संदेश अनुवाद में खो रहे हैं। आप यहां हैं। मैं यूट्यूब पर हूं। मैं आपको एक वीडियो चैट पर आने के लिए आमंत्रित करता हूं … हम इसे लाइव कर सकते हैं। विचारों पर अंतर अच्छा है … इसे ठीक से करने दें मेरे पास कोई प्रायोजक नहीं होगा, कोई भी इससे पैसा नहीं कमाएगा। इसके लिए तैयार हैं? आपके पास मेरा नंबर है।” वेंकटेश प्रसाद आकाश के इस ऑफर का रिप्लाई किया और इसे ठुकराते हुए कहा कि “नहीं आकाश, अनुवाद में कुछ भी नहीं खोया है। अपने 12 मिनट के वीडियो में आपने मुझे एजेंडा पेडलर के रूप में बुलाया है क्योंकि यह आपके विचारों के अनुरूप नहीं है। यह बिल्कुल स्पष्ट है। और मैंने इस ट्विटर थ्रेड में अपनी बातों को बहुत स्पष्ट कर दिया है। इस विषय पर आगे आपके साथ जुड़ना नहीं चाहता।”