मंगलवार को लॉर्ड्स के ऐतिहासिक क्रिकेट मैदान पर टीम इंडिया और इंग्लैंड के बीच भिड़ंत हुई। जहां भारत ने मेजबान इंग्लैंड को पांच मुकाबलों की टेस्ट सीरीज के दूसरे मुकाबले में 151 रनों से धुल चटाई। ऐसे में भारत में इस सीरीज में 1-0 से बढ़त हासिल कर ली। वहीं इस सीरीज का अगला मुकाबला 25 अगस्त से लीड्स के मैदान पर खेला जाएगा।

इससे पहले भारत और इंग्लैंड के खिलाड़ियों को लॉर्ड्स टेस्ट के बाद एक एक सप्ताह से ज्यादा का ब्रेक मिला है, जिसमें सभी खिलाड़ी अपने परिवार के साथ समय बिता रहे हैं। ऐसे में बुधवार को कप्तान विराट कोहली पत्नी अनुष्का शर्मा के साथ कुछ क्वालिटी टाइम स्पेंट करते दिखे।

विराट-अनुष्का रेस्तरां में हुए स्पॉट
विराट कोहली सीरीज के तीसरे मैच में थोड़ा ज्यादा ब्रेक मिलने के बाद वाइफ अनुष्का के साथ लंदन के टेंड्रिल रेस्तरां में पहुंचे, जहां दोनों ने साथ में लंच किया। ऐसे में इस रेस्तरां ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम हैंडल पर विराट और अनुष्का की एक बेहद प्यारी तस्वीर पोस्ट की। वैसे फोटो देख कर साफ है ये कपल रेस्तरां में लंच डेट पर गए थे। इस तस्वीर के कैप्शन में लिखा गया है, जब विराट कोहली और अनुष्का शर्मा लंच के लिए आए। बहुत खुशी हुई कि आपने हमारे यहां लंच का आनंद लिया।
मालूम हो इससे पहले अनुष्का शर्मा ने भारत की इस जीत का जश्न मनाया। इस दौरान एक्ट्रेस ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी में टीम इंडिया की तस्वीरें साझा की। अनुष्का ने विराट के फोटो को साझा किया और तस्वीर को कैप्शन दिया ‘क्या जीत है! क्या टीम है!’

बेशक विराट कोहली का बल्ला इंग्लैंड के खिलाफ नहीं चला हो, लेकिन उन्होंने कप्तानी शानदार की है। विराट ने अभी तक पांच मुकाबलों की टेस्ट सीरीज में 0, 42, और 20 रन जुटाएं है। लॉर्ड्स में दूसरे टेस्ट के दौरान उन्हें दोनों पारियों में शुरुआत मिलने के बावजूद इसको वो उन्हें बड़े स्कोर में तब्दील करने में असफल रहे। ऐसे में किंग कोहली के चाहने वाले इस बार उम्मीद कर रहे होंगे कि विराट कोहली जल्द ही अपनी लय हासिल कर लेंगे और आगामी टेस्ट में कुछ बड़ी पारियां खेलेंगे।