हाल ही में मेलबर्न में रेस्त्रां के अंदर लंच करते हुए कुछ भारतीय खिलाडिय़ों का वीडियो वायरल हुआ है,जिसके बाद उन सभी खिलाडिय़ों के ऊपर कोरोना प्रोटोकॉल उल्लंघन करने का आरोप लगा है और जिसकी जांच फिलहाल क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया कर रहा है। वहीं अब एक और मामला सामने आया है।

जी हां दरअसल ऑस्ट्रेलिया मीडिया के मुताबिक कप्तान विराट कोहली और हार्दिक पांड्या पर भी कोरोना प्रोटोकॉल का उल्लंघन करने की बात कही गई है। ऐसा ऑस्टे्रलियाई मीडिया की तरफ से दावा किया जा रहा है कि हार्दिक और कोहली दिसंबर 2020 के शुरूआत में दोनों क्रिकेटर सिडनी के बेबी स्टोर में शॉपिंग करने के लिए गए थे।

यहां पर इन दोनों खिलाडिय़ों ने एक महिला के साथ फोटो भी क्लिक करवाई थी। इतना ही नहीं सिडनी में मौजूद बेबी विलेज नामक स्टोर ने एक फोटो इंटरनेट पर शेयर की है जिसमें विराट कोहली एक महिला के साथ फोटो खिचवाते हुए नजर आ रहे हैं।
इसके अलावा एक अन्य रिपोर्ट में यह भी दावा किया गया है कि एडिलेट टेस्ट के एक हफ्ते पहले या बाद में कुछ भारतीय खिलाड़ी एक कैफे भी पहुंचे हैं। जहां उन्होंने जमकर मस्ती की थी। रिपोर्ट में बताया गया है कि जो खिलाड़ी कैफे के अंदर गए थे,उन्हें प्रोटोकॉल के मुताबिक मास्क पहनना चाहिए था,परंतु भारतीय खिलाडिय़ों ने मास्क नहीं पहना।

बता दें,अब रोहित शर्मा,ऋषभ पंत,शुभमन गिल,नवदीप सैनी और पृथ्वी शॉ को प्रोटोकॉल के उल्लंघन के शक में आइसोलेट कर दिया गया है। ऐसे में सभी खिलाड़ी सिडनी भी टीम के बाकी खिलाडिय़ों के साथ नहीं बल्कि अलग से रवाना हुए हैं। सिडनी में आने वाली 7 जनवरी को ऑस्ट्रेलिया और भारत के बीच सीरीज का तीसरा टेस्ट मैच खेला जाएगा।